योगी के शासन में फर्जी नियुक्तियों पर लगा विराम, योग्य लोग हो रहे चयनित: रवि किशन

– तीस वर्ष बाद हुई नलकूप चालकों की परीक्षा
– गोरखपुर में 100 से ज्यादा नलकूप चालकों को मिला नियुक्ति पत्र
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रदेश के 3209 नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र दिया। गोरखपुर में 100 से ज्यादा नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र दिया गया।
 इस दौरान वर्चुअल के जरिये गोरखपुर के सांसद व अभिनेता रविकिशन भी जुड़े रहे। मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर के एक अभ्यर्थी से बात करते हुए पूछा कि उसे सांसद रवि किशन से सिफारिश तो नहीं करनी पड़ी, कहीं ऐसा तो नहीं कि उन्होंने मुम्बई से फोन किया हो। अभ्यर्थी ने कहाकि नहीं किसी फोन की जरूरत हमें नहीं पड़ी।
 वहीं सांसद रवि किशन ने अपने फिल्मी अंदाज में ‘हर-हर महादेव महाराज करते हुए कहा कि ‘महाराज जी, आपका इतना खौफ है कि पहले तो कोई फोन करने की हिम्मत नहीं जुटा सकता, दूसरी बात फोन लगाएंगे भी तो फोन अपने आप कट जाएगा।
 इस अवसर पर सांसद रवि किशन ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी जिस प्रकार से कार्य करते हैं वह अद्भुत है। आपके शासन काल में फर्जी नियुक्तियों पर विराम लगा है। घूसखोरी और गलत तरीके से हो रही भर्तियों के बारे में अब कोई सोच नहीं सकता, पूर्णतः विराम लग चुका है। पूरी व्यवस्था में पारदर्शिता का सृजन हुआ। योग्यता के आधार पर लोगों का चयन हो रहा है। इसी नहीं हर क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। प्रदेश में बहुत बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार दिया गया है।
  श्री किशन ने कहा कि योगी सरकार ने रोजगार मिशन और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया है। नलकूप चालकों की नियुक्ति से नलकूप का संचालन और रखरखाव ठीक से होगा। किसानों को खेत के लिए पानी उपलब्ध कराया जा सकेगा। प्रदेश के अभूतपूर्व विकास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ।
कहा कि किसानों को सिंचाई में आ रही समस्या के समाधान के लिए नलकूप चालकों की भर्ती की गई है। इस विभाग में तीस वर्षो के बाद किसी सरकार ने नियुक्ति प्रक्रिया शुरू किया। इसके लिए परीक्षा का आयोजन किया गया और निष्पक्ष तरीके से बिना किसी भेदभाव के योग्यता के आधार पर नियुक्ति पत्र दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here