लखनऊ। शायर मुनव्वर राना कुछ समय पहले विवादित बयान देकर लोगों को निशाने पर आ गए थे। उन्होंने कहा था कि योगी के दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर वो यूपी छोड़ देंगे। उनका यह बयान खूब वायरल हुआ था। इसे लेकर मुनव्वर राना ट्विटर पर ट्रेंड भी हुए थे।
अब जबकि योगी आदित्यनाथ का दोबारा मुख्यमंत्री बनना तय हो चुका है मुनव्वर राणा पर एक बार फिर नजरें टिक गई हैं। राना ने ये बातें पलायन के मुद्दे पर एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कही थी। उन्होंने कहा कि यूपी में योगी सरकार के दौर में माहौल काफी खराब है। अगर दोबारा से योगी मुख्यमंत्री बनते हैं तो वो दिल्ली-कोलकाता चले जाएंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके पूर्वज पाकिस्तान नहीं गए, लेकिन उन्हें ये शहर छोड़ना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने अब अपने घरों में चाकू रखना बंद कर दिया है। क्योंकि उन्हें पता नहीं है कि योगी उन्हें कब बंद कर देंगे। मुनव्वर राना ने कहा है कि लोग यूपी चुनाव में असली मुद्दों को देखेंगे और उसी के आधार पर वोट करेंगे। जिन्ना और पाकिस्तान के नाम पर यूपी की जनता वोट नहीं करेगी। मुनव्वर राना के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी।