रणबीर-आलिया की शादी: मेहंदी सेरेमनी में बजाया गया आलिया का ‘दिलबरो’

आलिया भट्ट की बुधवार को हुई मेहंदी सेरेमनी जितनी खास थी, उतनी ही अंतरंग भी रही। मेहंदी सेरेमनी में सूफी और लोक संगीत के साथ-साथ एक लोक गायक द्वारा गाए गए पुराने और नए फिल्मी गीतों के सुंदर मिश्रण से गूंज उठा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाबी चार्टबस्टर ‘मेरा लांग गवाचा’, आशा भोसले और शमशाद बेगम क्लासिक ‘कजरा मोहब्बत वाला’ और ‘दिलबरो’ (‘राजी’ 2018), (जिसमें आलिया और उनकी मां सोनी राजदान हैं) उनमें से कुछ गाने जो आलिया की मेहंदी की प्लेलिस्ट का हिस्सा थे।

Advertisement

पावर कपल की शादी की खबरें आने के बाद से ही समारोह ने सुर्खियां बटोरी है। सूरत के जौहरी की ओर से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को उपहार में दिया गया 24 कैरेट का सोने का गुलदस्ता भी वेन्यू परिसर में प्रवेश करते देखा गया।

आलिया के मेहंदी समारोह के बाद, उनके परिवार के सदस्य- पिता महेश भट्ट, बहन पूजा भट्ट और भाई राहुल भट्ट को कार्यक्रम स्थल से बाहर जाते देखा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here