रमजान के पाक महीने में जमाल खशोगी के परिवार ने उनके हत्यारों को किया माफ

रियाद। जमाल खशोगी के परिवार ने उनके हत्यारों को माफ कर दिया है। उनके बेटे सलाह ने शुक्रवार को ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी है। रमजान के पाक महीने की पाक रात को हम अल्लाह की उस बात को याद करते हैं कि अगर कोई क्षमा करता है और सुलह करता है तो उनका इनाम अल्लाह से आता है। इसलिए हम खशोगी के बेटे घोषणा करते हैं कि हम उन लोगों को माफ करते हैं जिन्होंने हमारे पिता को मार डाला।

उल्लेखनीय है कि जमाल खशोगी 2 अक्टूबर को इस्तांबुल स्थित सऊदी के वाणिज्य दूतावास में अपनी शादी के कागज लेने गए थे जहां पर उनकी हत्या कर दी गई। उनके शव को वहां से हटा दिया गया था। उनके अवशेष अब तक नहीं मिले हैं। इस मामले ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी तूल पकड़ी थी। सउदी अरब द्वारा 5 लोगों को फांसी की सजा और 3 लोगों को जेल की सजा का ऐलान किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here