राकेश टिकैत ने स्वीकारी बीजेपी की चुनौती, आ रहा हूँ लखनऊ

लखनऊ. किसान नेता राकेश टिकैत ने यूपी बीजेपी के हमलावर बयान पर पलटवार करते हुए चुनौती दे दी है कि हम छह अगस्त को लखनऊ आ रहे हैं. टिकैत ने कहा कि हम तो लखनऊ आयेंगे ही. सरकार बात नहीं सुनेगी तो आन्दोलन करेंगे. बीजेपी शासन को कम्पनी राज बताते हुए राकेश टिकैत ने कहा है कि अगर बीजेपी की सरकार होती तो बात ज़रूर करती.

दरअसल यूपी बीजेपी की तरफ से बनवाया गया एक कार्टून वायरल हो रहा है. इस कार्टून में कहा गया है कि किसान यूपी को दिल्ली न समझें. यहाँ योगी जी की सरकार है जो कड़े फैसले लेते हैं. उन फैसलों का पोस्टर भी लगवाते हैं.

राकेश टिकैत ने कहा कि इन्हें यह भी सोचना चाहिए कि यह किसान के साथ ऐसा करेंगे तो किसान इनके साथ क्या करेगा. उन्होंने कहा कि हम छह अगस्त को लखनऊ में बैठक करने आ रहे हैं. नहीं आने देंगे तो जहाँ रोकेंगे हम वहीं बैठकर आन्दोलन शुरू कर देंगे.

एक न्यूज़ चैनल से मुखातिब राकेश टिकैत ने कहा कि बीजेपी के पास विज्ञापन के लिए एक बड़ा बजट है. इनके पास ऑफिस हैं जहाँ बैठकर लोग ट्वीट कर रहे हैं.मगर इन ट्वीट करने वालों के पास धरातल की जानकारी नहीं है. जानकारी हो तो ज़रा इस पर भी ट्वीट कर दें कि गेहूं की कितनी खरीद हुई.

गन्ने का भुगतान हुआ कि नहीं हुआ. रेट मायावती ने ज्यादा बढ़ाए, या अखिलेश ने ज्यादा बढ़ाए या फिर योगी ने ज्यादा बढ़ाए. उन्होंने कहा कि ज़रा आलू का दाम भी बता दें. किसान आत्महत्या क्यों कर रहे हैं, इस पर भी ट्वीट कर दें.

राकेश टिकैत ने कहा कि किसान पांच सितम्बर को मुज़फ्फरनगर में महापंचायत कर पूरी रणनीति तय कर लेगा. टिकैत ने पूछा कि सरकार से डिमांड करना क्या अपराध की श्रेणी में आता है. उन्होंने कहा कि सरकार का विरोध राष्ट्र का विरोध नहीं होता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here