राजधानी में खत्म हुआ पुलिस का खौफः स्कूल से लौट रही बच्ची से रेप की कोशिश

-न्यूज 7 एक्सप्रेस ब्यूरो
लखनऊ। राजधानी में लगातार हत्या, रेप और लूट की घटना देखने को मिला रही है है, वहीँ ठाकुरगंज पुलिस अभी 8 साल की मासूम की रेप के बाद हत्या के आरोपी को पकड़ भी नहीं पाई थी । वहीँ दूसरी ओर बदमाश द्वारा एक और घटना की साजिश की गई जहां एक रिक्सा चालक स्कूल से लौट रही 9 साल की मासूम के साथ छेड़खानी कर उसको जबरन रिक्सा पर बैठाने का प्रयास किया लेकिन उससे पहले ही मासूम बच्ची ने उसके चंगुल से छूटकर शोर मचाना शुरू कर दिया ।बेखौफ अपराधियो पर राजधानी की हाईटेक पुलिस का कोई खौफ नही है।

Advertisement

इसका उदाहरण आज फिर उसी स्थान पर देखने को मिला पाॅच दिन पूर्व मोहनी पुरवा के डीपी बोरा प्लाट के पास 9 साल की मासूम बच्ची की हत्या कर उसके शव को गोमती नदी के किनारे झाड़ियों मे फेक दिया गया था। इसी क्षेत्र मे गुरूवार की दोपहर पुलिस से बेखौफ एक रिक्शा चालक ने स्कूल से लौट रही कक्षा चार की छात्रा को बहला फुसला कर अपने रिक्शे पर बैठाया लेकिन रिक्शा चालक की नियत को भांप कर छात्रा ने शोर मचाया तो आसपास के लोगो ने बच्ची से छेड़छाड़ करने वाले रिक्शा चालक को पकड़ कर पहले जम कर पीटा फिर उसे ठाकुरगंज पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने बच्ची से छेड़छाड़ करने के आरोपी रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पाक्सो एक्ट समेत सगीन धाराओ मे मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के बावजूद भी पुलिस के अधिकारी मीडिया के सवालो के जवाब देने से बचते रहे इस सम्बन्ध मे जानकारी देने के लिए न तो एएसपी पश्चिम ने न ही सीओ चैक ने और न ही इन्स्पेक्टर ठाकुरगंज ने संवाददाता का फोन रिसीव करने की जहमत की। जानकारी के अनुसार ठाकुरगंज के मोहनी पुरवा डीपी बोरा प्लाट के पास रहने वाले गुडडू काल्पनिक नाम अपने परिवार के साथ रहते है गुडडू पाईवेट नौकरी करते है।

उनकी 11 साल की बेटी पास के एक निजी स्कूल मे कक्षा चार मे पढ़ रही है। उनकी बेटी गुरूवार की दोपहर अपने स्कूल से छुटटी के बाद पैदल अपने घर जा रही थी तभी मोहनी पुरवा तिराहे के पास खड़े एक रिक्शा चालक ने छात्रा को बहला फुसला कर अपने रिक्शे पर बैठा लिया और रिक्शा लेकर चलने लगा तभी छात्रा ने रिक्शा चालक की नियत को भांप कर शोर मचाया तो आसपास मौजूद लोगो ने रिक्शा चालक को दौड़ा कर पकड़ा और पूछताछ की तो रिक्शा चालक ने उलटे सीधे जवाब देना शुरू कर दिए।

रिक्शा चालक की इस हरकत से डरी सहमी छात्रा को रोता हुआ देख कर स्थानीय लोगो का गुस्सा फुट पड़ा और नाराज लोगो ने रिक्शा चालक को जम कर पीटा फिर ठाकुरगंज पुलिस को बुला कर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। एसएसपी के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी रिक्शा चालक मूल रूप से लखीमपुर जिले के रहने वाले उमा प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र कमलेश मोहनी पुरवा मे ही एक रिक्शा गैराज मे रहता है। पुलिस ने कमलेश को गिरफ्तार कर बच्ची के परिजनो की तहरीर पर पाक्सो एक्ट सहित अन्य कई गम्भीर धाराओ के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस सम्बन्ध मे जानकारी के लिए जब संवाददाता द्वारा एएसपी पश्चिम विकास चन्द्र त्रिपाठी सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी और इन्स्पेक्टर ठाकुरगंज अजंनी पाडेण्य को काल की गई तो किसी ने भी काल रिसीव नही की।

आपको बता दे कि जिस स्थान पर आज रिक्शा चालक द्वारा छात्रा के साथ इस घटना को अन्जाम दिया गया है यही से कुछ दूरी पर पाॅच दिन पर 9 साल की मासूम बच्ची की हत्या कर उसके शव को गोमती नदी के किनारे झाड़ियो मे फैंक दिया गया था। पाॅच दिन बीत जाने के बाद भी बच्ची के हत्यारो तक हाईटेक पुलिस के हाथ नही पहुॅच सके हालाकि बच्ची की हत्या के बाद पुलिस अफसर दावा कर रहे थे कि हत्यारे के सम्बन्ध मे अहम सुराग मिले है लेकिन अहम सुराग हासिल करने के बावजूद भी ठाकुरगंज पुलिस के हाथ अभी तक मासूम बच्ची के हत्यारे तक नही पहुॅच सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here