लखनऊ। कोरोना तो जैसे राजधानी में पूरी तरह से पैर पसार चुका हैं हर जोर कहीं न कहीं किसी पाजिटिव मरीज के मिलने की खबर आ रही है और लखनऊ के लोगों में दशहत बढ़ती जा रही है।
आज राजधानी लखनऊ में फिर से 8 नये मरीज सामने आये हैं इन मरीजों के सैम्पल बुधवार को राजधानी पुलिस की देखरेख में मिले गये थे जिसमें से 5 मरीज सदर क्षेत्र व 3 मरीज नजीराबाद क्षेत्र के हैं। खबर आग की तरह से फैल गयी और आनन फानन में पुलिस ने कैंट और नजीराबाद क्षेत्रों से मिले हुये इलाकों को भी सख्त निगरानी में ले लिया है। आपको बताते चलें कि राजधानी में 12 इलाकों को पूरी तरह से हाॅटस्पाट किया गया था जिसमें कैंट और नजीराबाद शामिल हैं। राजधानी लखनऊ में आठ नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें पांच सदर, तीन नजीराबाद के हैं। इन लोगों के बुधवार को सैंपल लिए गए थे।
प्रदेश में गुरुवार को नोवेल कोरोना वायरस से संक्रमित दो लोगों की मौत हो गई। एक बुजुर्ग ने आगरा में दम तोड़ा तो दूसरे ने मेरठ में। प्रदेश में कोरोना से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। बृहस्पतिवार को प्रदेश में 68 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रदेश में अब ऐसे लोगों की संख्या बढ़कर 814 हो गई है।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में डॉक्टरों और हेल्थ केयर वर्कर्स ने पीपीई किट पहनकर प्ले कार्ड दिखाते हुए मुरादाबाद में डॉक्टरों पर हुए हमले को लेकर विरोध जताया। नारायण सिंह अस्पताल के डॉ.राजीव सिंह ने कहा कि अगर डॉक्टर ही सुरक्षित नहीं हैं तो क्या वो आपको कोरोना से बचा पाएंगे?
गोरखपुर में शुक्रवार को और दिनों की तुलना में सड़कों पर कम भीड़ दिखाई दी। इसके बावजूद भी प्रशासन लोगों को किसी भी प्रकार की ढील देने के मूड में नहीं है। शहर के नौसड़, ट्रांसपोर्टनगर, रूस्तमपुर, राजघाट व देवरिया बाइपास पर चौकसी बढ़ा दी गई है। बता दें कि गोरखपुर में अभी कोरोना संक्रमित एक भी केस नहीं मिला है लेकिन बस्ती, संतकबीर नगर और महरागंज जिले में कोरोना के 25 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें 11 जमाती हैं।