राजनीतिक दलों सहित समाज के सभी स्तंभ भयभीत, चिदंबरम बोले- ये भारत में क्या हो रहा?

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि राजनीतिक दलों सहित समाज के सभी स्तंभ आज भय की चपेट में हैं। एक निजी चैनल के कार्यक्रम में बोलते हुए पी चिदंबरम ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारत के विचार को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा है। चिदंबरम ने कहा कि “देश में व्यापक भय है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारत के विचार को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने इस बारे में बात की कि भारत में जो कुछ हो रहा है, उससे कहीं अधिक चिंताजनक है कि भारत में क्या हो रहा है।

Advertisement

चिदंबरम ने कहा कि लोग चिंतित हो गए हैं और भारत के साथ क्या हो रहा है, इस पर विचार करना शुरू कर दिया है, लेकिन देश में व्यापक भय है। व्यापक भय है क्योंकि समाज के स्तंभ भय से जकड़े हुए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया, “इतने सारे लोग एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जा रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि अगर वे इस भीड़ का हिस्सा नहीं होगे तो उन्हें और उनके परिवार को परेशान किया जाएगा।

पिछली यूपीए सरकार के बारे में बात करते हुए पी चिदंबरम ने कहा कि हमने ऐसा कुछ भी नहीं किया है जिससे भारत को नुकसान पहुंचे। हमने ऐसी गलतियां की हैं जिनसे भारत की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा है, भारत में शिक्षा को नुकसान पहुंचा है, भारत में खेल को नुकसान पहुंचा है। ये शासन की विफलताएं हैं। लेकिन हमने भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए कुछ भी नहीं किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here