राजभवन का घेराव करने पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से झडप, पुलिस ने बरसाईं लाठियां

लखनऊ। जेईई-नीट परीक्षा के आयोजन पर समाजवादी पार्टी समेत अन्य विपक्षी दलों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी क्रम में सोमवार को सपा छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने राजधानी लखनऊ में राजभवन का घेराव करने पहुंच गए। सभी धरना प्रदर्शन करने के लिए राजभवन के बाहर बैठ गए। पुलिस ने हटाना चाहा तो झड़प हुई। जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा है। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।

Advertisement

अचानक राजभवन पहुंचे सपाई

सोमवार सुबह अचानक समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ता राजभवन पर प्रदर्शन करने पहुंच गए। उग्र प्रदर्शन की आशंका से मौके पर पुलिस बल मुस्तैद रहा। इस दौरान राजभवन के सामने प्रदर्शन करने आ रहे अन्य लोगों को रोकने की कोशिश की गई। लेकिन छात्र जबरन राजभवन तक पहुंचना चाहते थे। जिस पर पुलिस ने लाठियां बरसाई। प्रदर्शन कर रहे छात्रों को राजभवन के सामने से हटाया गया है।

तीन दिन पहले भी किया था प्रदर्शन

बीते शुक्रवार को समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने राज भवन पर जेईई-नीट की परीक्षा रद्द कराने को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। पुलिस ने पहले लोगों को समझाने की कोशिश की थी, लेकिन नोकझोंक के बाद पुलिस ने बल प्रयोग किया था। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया था। लेकिन बाद में रिहा कर दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here