राजस्थान : पायलट को राहत, बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने के मामले में 24 जुलाई तक फैसला सुरक्षित

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस में चल रहे सियासी रार के बीच राजस्थान हाई कोर्ट ने सचिन पायलट खेमे को बड़ी राहत दी है। बागी विधायकों को अयोग्य ठहराने के मामले में दायर याचिका पर कोर्ट ने 24 जुलाई तक अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने स्पीकर सीपी जोशी से बागी विधायकों पर 24 जुलाई तक कोई भी कार्यवाई नहीं करने को कहा है।

गौरतलब है कि सचिन पायलट सहित 19 विधायकों को विधानसभा स्पीकर डॉ. सीपी जोशी की ओर से अयोग्यता नोटिस जारी किया गया है। इसी बीच थोड़ी देर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर राज्य कैबिनेट की बैठक होने वाली है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार कैबिनेट की यह बैठक राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति, वित्तीय स्थिति और सामाजिक कल्याण योजनाओं पर चर्चा के लिए बुलाई गई है।

इससे पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह बैठक लगभग डेढ़ घंटे तक चली।  बैठक जयपुर के बाहरी इलाके में एक होटल में दो घंटे की देरी से शुरू हुई , जहां अशोक गहलोत सरकार का समर्थन करने वाले विधायक डेरा डाले हुए हैं।

राजस्थान कांग्रेस के लिए एआइसीसी के महासचिव अविनाश पांडे सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता के सी वेणुगोपाल, अजय माकन, रणदीप सुरजेवाला, विवेक बंसल और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बैठक में शामिल हुए। पिछले एक हफ्ते में यह कांग्रेस विधायक दल की तीसरी बैठक थी।

न तो कांग्रेस और न ही भाजपा चाहती है कि विधानसभा भंग की जाए और चुनाव हो- गहलोत

जयपुर में विधायक दल की बैठक में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि न तो कांग्रेस और न ही भाजपा चाहती है कि विधानसभा भंग की जाए और चुनाव हो … पूरा देश देख रहा है कि आप ये लड़ाई कैसे लड़ रहे हैं। आपका सम्मान कई गुना बढ़ गया है। यह सामान्य नहीं है। आप में से सभी के पास फोन है, किसी पर कोई दबाव नहीं है।

हाई कोर्ट में मुकुल रोहतगी की दलील

कोर्ट में सचिन पायलट गुट का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि शिकायत के एक ही दिन के अंदर विधानसभा अध्यक्ष ने सचिन पायलट और अन्य विधायकों को अयोग्यता नोटिस जारी किया। नियमों के अनुसार नोटिस देने के लिए समय नहीं दिया गया। इसके अलावा नोटिस जारी करने का कोई कारण भी नहीं बताया गया।

गहलोत बनाम पायलट

सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को निकम्मा, नाकारा और धोखेबाज बताते हुए बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष ही पार्टी को डुबाने का काम कर रहा था। पायलट ने कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंपा है। उन्हें कम उम्र में काफी कुछ मिल गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, सांसद, केंद्रीय मंत्री और उप मुख्यमंत्री जैसे पद मिले। गहलोत के हमले पर पायलट ने जवाब देते हुए कहा कि मैं इस बयान से दुखी हूं, लेकिन हैरान नहीं। यह मेरी विश्वसनीयता को संदिग्ध बनाने की साजिश है।

पायलट की तरफ से हरीश साल्वे ने की बहस

सोमवार को मुख्य न्यायाधीश जस्टिस इंद्रजीत महांती व जस्टिस प्रकाश गुप्ता की खंडपीठ में स्पीकर की तरफ से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने बहस की। जबकि पायलट गुट की ओर से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने बहस की। इस दौरान साल्वे ने कहा कि हम स्पीकर के नोटिस का जवाब नहीं देंगे, अब हाई कोर्ट ही इसमें फैसला दे। स्पीकर ने जानबूझकर गलत तरीके से नोटिस जारी किए हैं।

कहा कि क्या नोटिस जारी करने से पहले सोचा गया कि जिस शिकायत पर नोटिस जारी किया गया है वो क्षेत्राधिकार में है ही नहीं। स्पीकर ने पहले ही अपना मन बना लिया था। क्या किसी सदस्य ने विधायी कार्य की खिलाफत की है। कहा कि पार्टी के आंतरिक मामलों में अयोग्यता नोटिस जारी करना मूल अधिकारों का उल्लंघन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here