जयपुर। राजस्थान कांग्रेस में चल रही खींचतान और पिछले महीने हुए सियासी बवाल का असर अब कांग्रेस अध्यक्ष चुनावों पर भी दिख रहा है। 17 अक्टूबर को अध्यक्ष पद पर वोटिंग है, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्ल्किार्जुन खड़गे और शशि थरूर का अब तक राजस्थान आकर वोट मांगने का प्रोग्राम तय नहीं हुआ है।
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक मल्ल्किार्जुन खड़गे और शशि थरूर वोट मांगने राजस्थान नहीं आएंगे। प्रचार में अब केवल तीन दिन बचे हैं ऐसे में अब दोनों ही नेताओं ने राजस्थान आकर वोट मांगने का इरादा टाल दिया है।
राजस्थान में कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनावों के लिए 413 नेता वोट करेंगे। बताया जाता है कि दोनों नेताओं का फोकस ज्यादा वोट वाले राज्यों पर है, राजस्थान से ज्यादा वोट यूपी, बिहार, पश्चिमी बंगाल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडू और एमपी जैसे राज्यों में हैं। यूपी में 1200 वोट हैं।
सियासी खींचतान के गवाह रहे हैं खड़गे
खड़गे के राजस्थान चुनाव प्रचार के लिए नहीं आने के पीछे सबसे बड़ा कारण 25 सितंबर को विधायक दल की बैठक के बहिष्कार और उसके बाद पैदा हुए सियासी हालात को बताया जा रहा है। विधायक दल की बैठक में खड़गे प्रभारी अजय माकन के साथ ऑब्जर्वर की भूमिका में थे।
सीएम निवास पर खड़गे देर रात तक विधायकों के इंतजार में बैठे रहे थे, लेकिन गहलोत समर्थक विधायक नहीं आए थे।
उस घटना के बाद पैदा हुआ सियासी बवाल अब तक जारी है। खड़गे और माकन ने मिलकर ही सोनिया गांधी को विधायक दल की बैठक के गहलोत कैंप के विधायकों के बहिष्कार पर रिपोर्ट दी थी।
खड़गे और थरूर ने फोन करके वोट मांगे
मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर ने प्रदेश के नेताओं से फोन करके वोट मांगे हैं। दोनों नेता अपना अपना एजेंडा भी बता रहे हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने उदयपुर डिक्लेरेशन को पूरी तरह से लागू करने का वादा किया है। युवाओं को ज्यादा टिकट देने और संगठन में आधे पद युवाओं को देने का वादा किया है।
शशि थरूर ने कांग्रेस में बड़े बदलाव करने का वादा किया है। खड़गे की टीम ने पीसीसी डेलिगेट्स को फोन किए हैं।
शशि थरूर ने टीम से फाेन करवाने के अलावा खुद भी कई नेताओं से बात करके वोट देने की अपील की है। थरूर ने कांग्रेस में आमूलचूल बदलाव के लिए वोट मांगने की बात कही है।
गहलोत ने खड़गे को वोट देने की अपील की
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मल्लिकार्जुन खड़गे को वोट देने की अपील की है। गहलोत खड़गे के प्रस्तावक हैं। गहलोत ने वीडियो मैसेज जारी कर कहा-मैं उम्मीद करता हूं जो भी डेलीगेट हैं वो भारी बहुमत से मल्लिकार्जुन खड़गे को कामयाब करेंगे।
कामयाब होने के बाद में वो हम सबका मार्गदर्शन करेंगे,कांग्रेस मजबूत होकर प्रतिपक्ष के रूप में उभर कर सामने आएगी। यह मेरी सोच है, मेरी शुभकामनाएं है खड़गे साहब भारी मतों से कामयाब हों।
17 को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में होगी वोटिंग
अध्यक्ष के चुनाव के लिए 17 अक्टूबर को जयपुर में सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 4 बजे तक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में वोटिंग होगी। राजस्थान में 413 वोट हैं जिनमें पीसीसी मेंबर, एआईसीसी मेंबर शामिल हैं। 1998 के बाद अध्यक्ष चुनाव के लिए वोटिंग हो रही हैं 19 अक्टूबर को रिजल्ट आएंगे।
अध्यक्ष चुनावों में खड़गे की जीत तय मानी जा रही है। खड़गे गांधी परिवार के उम्मीदवार हैं ऐसे में ज्यादातर वोट उन्हें ही मिलने की संभावना है।