कानपुर। कांग्रेस की सरकारों पर भ्रष्टाचार चरम पर था और इसको खुद तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी स्वीकार करते थे। वह अक्सर कहते थे कि केन्द्र द्वारा भेजा गया रुपया जमीनी स्तर पर पहुंचते-पहुंचते 10 फीसदी ही बचता है। ऐसे में सवाल उठता है कि जब प्रधानमंत्री को यह मालूम था तो इसको रोकने के क्यों उपाय नहीं किये गये। इससे एक बात साफ होती है कि इसमें उनकी भी सहभागिता रहती है। वहीं केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार आते ही इस पर रोक लगाने की विधिवत व्यवस्था की गयी और मोदी 1 सरकार में ही जैम (जनधन, आधार और मोबाइल) के जरिये भ्रष्टाचार पर रोक लगा दी गयी।
इसी के चलते अब केन्द्र से चला रुपया पूरी तरह से जमीनी स्तर पर पहुंच रहा है और भ्रष्टाचार को खत्म कर दिया गया। दूसरी तरफ मोदी 2 सरकार में देश हित के लिए अप्रत्याशित फैसले लिये गये और देश की जनता में विश्वास बराबर बढ़ता ही जा रहा है। यह बातें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शनिवार को कानपुर के पत्रकारों से बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता व एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कही।
उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु, मध्यम और खादी व ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने आज कानपुर के पत्रकारों के साथ एक प्रेस वार्ता की। ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई इस वर्चुअल प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा और मोदी सरकार के द्वितीय कार्यकाल को एक वर्ष पूरा हो गया है।
मोदी 2.0 की नींव मोदी 1.0 में रखी गई थी। मोदी 1.0 में जनता को बैंकों के खाते उपलब्ध कराए गए थे। कांग्रेस के राजीव गांधी ने कहा था कि जब मेरे यहां से जनता की मदद के लिए एक रुपया जाता है तो वह जनता तक पहुंचते-पहुंचते केवल 10 पैसे रह जाता है। उन्होंने ऐसा कहा तो परंतु इसका उपाय नहीं किया और इस प्रकार से भ्रष्टाचार को उन्होंने बढ़ावा ही दिया। इस समस्या का समाधान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिया और उन्होंने जनधन खाता खोले।
जैम (जनधन खाता, आधार और मोबाइल) के माध्यम से जनता को सुविधाएं पहुंचाई। अतः अब जनता के लिए जब एक रुपया चलता है तो पूरा 1 रुपया ही पहुंचता है। प्रेस वार्ता में पंकज प्रसून, श्री नारायण मिश्र, प्रवीण मोहता, मोहित वर्मा, सोनू पाण्डेय, सुबोध और भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, प्रदेश के मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, प्रदेश के मीडिया सह प्रभारी हिमांशु दुबे तथा क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी मोहित पाण्डेय आदि मौजूद रहें।
मोदी 2 सरकार में बदली देश की दिशा और दशा
उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि मोदी 2.0 सरकार ने देश की राजनैतिक दशा और दिशा को बदला है। धारा 370 जैसा कलंक इस देश के ऊपर से 6 अगस्त 2019 को समाप्त हुआ। सही मायने में अब जम्मू कश्मीर का विलय भारत में हुआ है और लद्दाख एक अलग केंद्र शासित प्रदेश के रूप में विकसित हुआ है। नागरिकता संशोधन कानून एक बहुत ही आवश्यक कदम था, परंतु विपक्ष ने इस पर भ्रम फैलाया और विशेष तौर पर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने इसमें भ्रम फैला कर जनता को भड़काने का प्रयास किया।
तथाकथित सेक्युलर पार्टियां महिला सशक्तिकरण की बात तो करती हैं, परंतु उस पर किसी प्रकार का कोई एक्शन उन्होंने नहीं लिया। इन पार्टियों को सबका साथ तो चाहिए था परंतु सबका विकास यह नहीं करते थे। सबका साथ सबका विकास को चरितार्थ करते हुए मोदी जी ने ट्रिपल तलाक जैसे मुस्लिम महिला उत्पीड़न के कानून को हटाया।
भाजपा के प्रयास से हल हुआ राम मंदिर का मुद्दा
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण शांतिपूर्ण ढंग से हो इसका प्रयास भारतीय जनता पार्टी ने किया और न्यायालय के माध्यम से अब यह विवाद हमेशा के लिए समाप्त हो चुका है। इसी के चलते राम भक्तों में खुशी का माहौल है तो वहीं मुस्लिम भाई भी शांति पूर्ण तरीके इस मुद्दे के हल पर सरकार को धन्यवाद कर रहे हैं।
मोदी सरकार ने आर्थिक सुधार के किये कार्यक्रम
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि 2009 से 2014 तक यूपीए के कार्यकाल में बैंकों की स्थिति बहुत खराब थी। इसलिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने आर्थिक सुधार के कार्यक्रम किए और बैंकों का विलय भी किया। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ को बनाकर देश के रक्षा तंत्र को मजबूत करने का काम केंद्र की इस सरकार ने किया है। आत्मनिर्भर पैकेज देकर के देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने का एक बड़ा प्रयास हुआ है।
70 साल में पहली बार ऐसा हुआ होगा कि सरकार की लड़ाई जनता ने भी लड़ी। इस प्रकार जनता का सहयोग जब लाल बहादुर शास्त्री प्रधानमंत्री थे केवल तब उनको मिला था। जब गेहूं का संकट इस देश पर आया था। जिस प्रकार भारत की जनता ने कोरोना से लड़ने में सहयोगात्मक रवैया दिखाया है उसकी प्रशंसा पूरे विश्व में हो रही है। देश का सौभाग्य है कि ऐसा सशक्त प्रधानमंत्री हमको मिला है। विपक्ष को केवल कैश दिखता है क्योंकि उनको घोटालों की आदत पड़ी हुई है।
गरीब जनता को जो मुफ्त राशन गेहूं चावल आदि पहुंचा है उन सब में कैश सब्सिडी ही दी गई है, जिससे वह उनको मुफ्त में मिल पाया है। जन धन अकाउंट के द्वारा महिलाओं के हाथों में 500 रुपये तीन बार पहुंचा है। किसानों के भी खाते में रुपया पहुंचा है। कई करोड़ लोगों को तीन गैस सिलेंडर मुफ्त दिए गए हैं। दिव्यांगों को भी धन दिया गया है। ठेले और रेहड़ी वालों को 50000 रुपये तक की ऋण सुविधा दी गई है, जिससे कि लगभग 50 लाख ठेले और रेहड़ी वालों को लाभ मिलने वाला है।
एक जिला एक उत्पाद से छोटे उद्योगों को मिला बढ़ावा
प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ने कहा कि योगी सरकार ने एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम 2018 में शुरू किया, जिससे कि छोटे उद्योगों को बढ़ावा मिला है। लोकल वोकल ग्लोबल का नारा मोदी जी ने दिया। उत्तर प्रदेश से आज 28 फीसदी निर्यात में बढ़ोतरी हुई है। इसमें ओडीओपी योजना का बहुत बड़ा योगदान रहा है। सामाजिक उत्थान के लिए भी सरकार ने काम किया है।
कोरोना पर बेहतर कार्य कर रही योगी सरकार
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने कोरोना के विषय पर कहा कि जब करोना यूपी में आया तो उस समय हमारे पास कोई भी टेस्टिंग लैब नहीं थी। आज 2600 लैब यूपी में है। आज की तारीख में 53 इकाइयां उत्तर प्रदेश में पीपीई किट बना रही है। जिससे कि 50 से 60 हज़ार पीपीई किट का प्रतिदिन उत्पादन हो रहा है।
हजारों की संख्या में प्रतिदिन सैंपल टेस्टिंग हो रही है। 78500 आइसोलेशन तथा 26419 क्वारंटाइन बेड उत्तर प्रदेश में हैं, जो पहले नहीं थे। सभी 75 जिलों में वेंटिलेटर की सुविधा है, जिनकी संख्या 1466 वेंटिलेटर है और यह सभी सुविधाएं एल 1, एल 2, एल 3 तीनों लेवल के अस्पतालों में है। यूपी में हजारों स्थान पर टेलीमेडिसिन के माध्यम से उपचार चल रहा है। कोरोना योद्धाओं के लिए हम प्रोटेक्शन एक्ट लेकर के आए।
इसके लिए 1897 के एपिडेमिक एक्ट में बदलाव किया गया, जिससे कि करोना योद्धाओं को परेशान करने वालों के लिए 7 साल तक सजा और 5 लाख तक जुर्माने का प्रावधान है। उन्होंने यह भी बताया कि इन्वेस्टमेंट के लिए हम लोगों ने टास्क फोर्स बनाई है। 600 वेबिनार के माध्यम से विदेशी कंपनियों से बातचीत कर इन्वेस्टमेंट का काम शुरू हुआ है। प्रवासी श्रमिकों के लिए भी प्रदेश द्वारा बहुत काम हुआ है इनकी मैपिंग की गई है और इन सभी को यथा योग्य काम दिए जाने का प्रबंध भी किया गया है।