लखनऊ। प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने होली के पावन अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए उनके स्वस्थ जीवन की मंगलकामना की है।
राज्यपाल ने रंगों के पर्व होली के अवसर पर शनिवार को अपने बधाई सन्देश में कहा है कि होली का पावन पर्व हम सभी को भेदभाव भुलाकर आपसी सौहार्द एवं सद्भाव के वातावरण को बनाये रखने का सन्देश देता है।
श्रीमती पटेल ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे वर्तमान कोरोना महामारी की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए भीड़-भाड़ में जाने से बचे तथा कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए होली पर्व का आनन्द लें।
Advertisement