अहमदाबाद। गुजरात में कोरोना संकट के बीच कांग्रेस को राज्यसभा चुनाव में अपने विधायकों के टूटने का डर सता रहा है। दरअसल, 19 जून को राज्यसभा की 4 सीटों के लिए चुनाव है। इससे पहले शुक्रवार को उसके तीन विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था। गुजरात कांग्रेस के एक नेता ने शनिवार को न्यूज एजेंसी को बताया कि अब पार्टी चाहती है कि बाकी कोई विधायक छोड़कर न जाए या खरीद-फरोख्त का शिकार न हो, इसलिए कई विधायकों को उनके विधानसभा क्षेत्र के पास रिजॉर्ट और होटलों में शिफ्ट किया गया है।
पिछले दिनों कांग्रेस विधायक अक्षय पटेल, जीतू चौधरी और ब्रजेश मेजरा ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद विधानसभा में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या 65 रह गई है। गुजरात विधानसभा में कुल सीटें 182 हैं, फिलहाल इनमें से 10 खाली हैं। यानी 19 जून को राज्यसभा चुनाव में 172 सदस्य वोट डालेंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी ने बताया कि पार्टी के कई विधायकों को बनसकांठा जिले में अंबाजी के पास रिजॉर्ट में ठहराया है। दक्षिण और मध्य गुजरात के विधायक आणंद के पास प्राइवेट बंगलों में शिफ्ट किए गए हैं। इसके अलावा इस्तीफा दे चुके सौराष्ट्र के पूर्व विधायक को राजकोट के रिजॉर्ट में शिफ्ट किया गया है। पार्टी हाईकमान की ओर से सभी विधायकों से कहा गया है कि वे अपने जोन के आधार पर इन तीनों स्थानों पर पहुंच जाएं। यहां राज्यसभा चुनाव की रणनीति को लेकर वरिष्ठ नेता उनके साथ चर्चा करेंगे। चुनाव तक विधायक यहीं रहेंगे।
भाजपा दो सीट आसानी से जीत जाएगी, तीसरे के लिए लड़ाई जारी
भाजपा राज्यसभा की दो सीटें आसानी से जीत रही है। तीसरी सीट के लिए जोड़-तोड़ की राजनीति चल रही है। आंकड़ों के अनुसार 3 सीटें जीतने के लिए भाजपा को 106 विधायकों की जरूरत पड़ेगी। अभी तीन विधायक भाजपा के पास कम थे। अब जब कांग्रेस टूट रही है तो इसका सीधा फायदा भाजपा को होता दिख रहा है। भाजपा ने अभय भारद्वाज, रमीला बारा और नरहरी अमीन को राज्यसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता शक्तिसिंह गोहिल और भरतसिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है।
19 जून को 24 सीटों के लिए होना है चुनाव
राज्यसभा की 24 सीटों के लिए 19 जून को चुनाव कराए जाएंगे। अप्रैल में 17 राज्यों से राज्यसभा की 55 सीटें खाली हुई थीं। इसके लिए चुनाव आयोग ने फरवरी में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। मार्च में 10 राज्यों से 37 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए। बची हुई 18 राज्यसभा सीटों के लिए अब चुनाव होंगे। इनमें आंध्रप्रदेश और गुजरात की 4-4, मध्यप्रदेश और राजस्थान की 3-3, झारखंड की 2, मणिपुर और मेघालय की एक-एक सीट शामिल है। वहीं, जून-जुलाई में कर्नाटक से 4, अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में 1-1 सीट पर चुनाव होंगे।