राज्यसभा सीट पर पेंच : भाजपाई नेताओं में होगी जंग ? सभी की नजरें 4 सितम्बर को नाम वापसी पर

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के सांसद रहे अमर सिंह के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा की एक सीट पर उत्तर प्रदेश में उपचुनाव हो रहा है। बुधवार को भाजपा के उम्मीदवार जफर इस्लाम और निर्दलीय प्रत्याशी गोविंद नारायण शुक्ल का नामांकन पत्र जांच में दुरुस्त पाया गया। जबकि, दूसरे निर्दलीय उम्मीदवार महेश कुमार के प्रस्तावक और अन्य औपचारिकताएं पूरी न मिलने के कारण उनका नामांकन निरस्त कर दिया।

बता दें कि गोविंद नारायण शुक्ल भी भाजपा नेता हैं। नाम वापसी चार सितंबर को होगी। यदि किसी एक का नामांकन वापस नहीं हुआ तो 11 सितंबर को वोटिंग की स्थिति बनेगी।

संसदीय कार्यमंत्री ने दाखिल किया था नामांकन

भाजपा उम्मीदवार जफर इस्लाम कोरोना पॉजिटिव हैं। ऐसे में बीते शनिवार को भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने जफर इस्लाम का पर्चा निवार्चन अधिकारी के सामने दाखिल किया था। लेकिन इसके दो दिन बाद मंगलवार को भाजपा के दूसरे प्रत्याशी नारायण शुक्ला ने नामांकन पत्र के दो सेट जमा किए। इस मौके पर जेपीएस राठौर समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे। अब दोनों का नामांकन दुरुस्त पाए जाने के बाद चुनाव का पेंच उलझता जा रहा है।

चार सितंबर को नाम वापसी

सत्ता के गलियारे में चर्चा है कि गोविंद नारायण शुक्ला का नामांकन वापस कराया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि जफर इस्लाम के स्वास्थ्य को देखते हुए एक अन्य नामांकन कराया गया था। निर्वाचन अधिकारी और विशेष सचिव ब्रजभूषण दुबे ने बताया कि तीन उम्मीदवारों में से निर्दलीय प्रत्याशी महेश कुमार का पर्चा निरस्त किया गया है। चार सितंबर को नाम वापसी का दिन है। 11 सितंबर को वोटिंग होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here