कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को कहा है कि राज्य के लोगों की भलाई ही उनका मुख्य लक्ष्य है और इसके लिए आवश्यकता पड़ने पर वह अपनी कुर्बानी देने से भी पीछे नहीं हटेंगे। राज्यपाल ने दो ट्वीट किया है। इसमें चक्रवात के बाद नुकसान का आकलन करने बंगाल आ रही केंद्रीय टीम का जिक्र उन्होंने किया है। अपने ट्वीट में राज्यपाल ने लिखा है कि मेरा ध्यान केवल बंगाल के लोगों की भलाई है और इसके लिए आवश्यकता पड़ने पर कभी भी कुर्बानी के लिए तैयार हूं।
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी फसल बीमा योजना को बंगाल में लागू करने की अपनी मांग को दोहराते हुए राज्यपाल ने लिखा है कि मैंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बातचीत के दौरान इस मुद्दे को उठाया है कि बंगाल के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 7000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। यह किसानों की बकाया राशि है। इसके अलावा 40000 कोरोना जांच रिपोर्ट अभी भी पेंडिंग है।
चक्रवात का आकलन करने के लिए केंद्रीय टीम आज बंगाल आ रही है। छह जून तक रहेगी। उनके दौरे का पूरा लाभ उठाया जाना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि राज्यवासियों के हित में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ मिलकर काम करेंगी। आज राज्य के लोग बड़ी मुश्किल का सामना कर रहे हैं। यह मुख्यमंत्री के लिए बड़ा सबक है। उम्मीद है उनकी प्रतिक्रिया सकारात्मक रहेगी।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच विभिन्न मुद्दों पर टकराव चल रहे थे। लेकिन एक दिन पहले ही राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक बयान जारी कर कहा है कि सीएम के साथ उनकी बातचीत हुई है और टकराव को खत्म किया है।