लखनऊ। कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों पर विशेष निगरानी बरत रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं प्रतिदिन वरिष्ठ अफसरों से इसकी जानकारी ले रहे हैं। संक्रमण के मद्देनजर राज्य में हॉटस्पॉट की संख्या घटायी-बढ़ायी जा रही है। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने मंगलवार को बताया कि इस समय राज्य के 318 थाना क्षेत्रों में 485 हॉटस्पॉट हैं। इनमें 8,56,000 मकान चिह्नित किये गये हैं। सोमवार से मंगलवार तक 10 हॉटस्पॉट कम हुये हैं। इस वजह से 35,000 मकान हॉटस्पॉट से बाहर हुये हैं।
धारा 188 के तहत 43,028 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज
कोरोना के दृष्टिगत प्रदेश में लाॅकडाउन अवधि में पुलिस विभाग ने अब तक धारा 188 के तहत 43,028 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई। प्रदेश में अब तक 36,51,188 वाहनों की सघन चेकिंग में 38,950 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान लगभग 17.34 करोड़ रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया।
कालाबाजारी-जमाखोरी पर 610 एफआईआर
इसके साथ ही आवश्यक सेवाओं के लिए कुल 2,25,546 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 778 लोगों के खिलाफ 610 एफआईआर दर्ज करते हुए 280 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
31.70 लाख श्रमिकों-निराश्रित व्यक्तियों को भुगतान
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की श्रमिक भरण-पोषण योजना के तहत निर्माण कार्यों से जुड़े, नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 31.70 लाख श्रमिकों एवं निराश्रित व्यक्तियों को भी एक-एक हजार रुपये की धनराशि का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की 71,225 औद्योगिक इकाइयों से संपर्क किया गया, जिनमें से 67,427 इकाइयों द्वारा अपने कार्मिकों को 1563.09 करोड़ रुपये के वेतन का वितरण किया जा चुका है।
उद्योगों में काम कर रहे 18,72,000 श्रमिक
इस समय 734 औद्योगिक इकाइयों में 60,000 श्रमिक काम कर रहे हैं। 1,09,043 लघु सूक्षम एवं वृहद इकाइयों में 16,00,000 लाख श्रमिक हैं। सूक्षम श्रेणी की 64,912 इकाइयों में 2,12,000 लोग हैं। इस तरह 18,72,000 श्रमिक उद्योगों में काम कर रहे हैं।
45,563 ग्राम पंचायतों में 23.46 लाख अकुशल श्रमिक कर रहे काम
उन्होंने बताया कि 45,563 ग्राम पंचायतों में लगभग 23.46 लाख अकुशल श्रमिकों के साथ कार्य कराये जा रहे हैं। इसके साथ ही ईट-भट्ठों का कार्य भी यथावत चल रहा है। प्रदेश की आधे से अधिक चीनी मिलों में पेराई का कार्य पूरा कर लिया है। प्रदेश की आधे से अधिक चीनी मिलों में पेराई का कार्य पूरा कर लिया है।