राज्य में 2470 केस एक्टिव, अब तक 353608 लोगों को लगा टीका

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में 393 नए केस आने के बाद मौजूदा समय में प्रदेश में 2470 केस एक्टिव हैं। जहां एक साल में मरीजों की संख्या छह लाख के ऊपर पहुंच गई है वहीं इनमें से 98.2% मरीज को रिकवर किया गया है। फिलहाल कोविड-19 की डोज प्रदेश में 18 मार्च रात 9 बजे तक कुल 353608 लाभार्थियों का किया जा चुका है।

Advertisement

सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कोरोना के बचाव और बनाए जा रहे प्रबंध तंत्र के नियमों की जिम्मेदारी वित्तीय, स्वास्थ्य शिक्षा व संसदीय कार्य कैबिनेट सुरेश खन्ना और स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह निभाते आ रहे हैं। सरकार का दावा है कि योगी के द्वारा कोरोना संबंधित रोज होने वाली बैठक में जो प्लान तैयार होता है, उसका पालन कराने के लिए दोनों मंत्री सक्रिय हैं।

टेस्टिंग अभियान व घर घर पहुंचने वाले मेडिकल सैनिक
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, करीब एक लाख के ज्यादा स्थानों पर होम आइसोलेशन में रहने वाले 80% कोरोना संक्रमित मरीजों तक पहुंचे हैं। संक्रमित तक सुविधाएं और दवाइयां पहुंचाने के लिए मेडिकल के स्टाफ कर्मी घर घर पहुंचे। इस टीम ने 3.2 करोड़ दो में रहने वाले 1.86 लाख लोकेशन पर अपनी सुविधाएं दी। इसके अलावा डॉक्टरों की टीम, टेक्नीशियन, कलेक्शन एजेंट, डाटा ऑपरेटर और मेडिकल की स्टाफ के द्वारा बीते 15 मार्च तके 3.2 करोड़ कोविड-19 के टेस्ट किए गए।

संजीवनी डाटा के जरिये मेडिसिन सुविधाएं
हेलो डॉक्टर के टेलीफोन नंबर यूपी के प्रत्येक जिले में जारी कर दिए गए। घर बैठकर टेलीमेडिसिन सर्विस लोगों को पसंद आई, संजीवनी डाटा तैयार किया गया। करीब 6.2 लाख जरूरतमंद ने संजीवनी टेलीफोन सर्विस का प्रयोग अब तक कर चुके हैं। टेलीमेडिसिन टेलिफोनिक कंसल्टेंसी के एक्सपर्ट पीजीआई में एक्सपर्ट डॉक्टर भी से समय-समय पर लोगों की समस्याओं का निस्तारण करते रहे।

प्रत्येक दिन एक लाख से ज्यादा टेस्ट मौजूदा कोरोना के हालात: उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दावा किया जा रहा है कि प्रत्येक दिन एक लाख से ज्यादा को भी टेस्ट किए जा रहे हैं। बीते 24 घंटे (19 मार्च तक) में 1,23,501 को भी टेस्ट किए गए। 19 मार्च तक 3,33,15, 662 कोविड-19 किए जा चुके हैं। मौजूदा समय में 8757 क्रोना संक्रमित की मौत हो चुकी है और 5,95, 382 मरीज अब तक डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

टीकाकरण की संख्या 353608 पहुंची
बीते 18 मार्च तक के रिकॉर्ड के अनुसार प्रदेश के समस्त जनपदों में 60 साल से ऊपर के एवं 45 वर्ष से 59 वर्ष के चिन्हित बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। साथ ही पूर्व के फर्स्ट डोज के फ्रंट लाइन वर्कर को सेकंड डोज भी दी गई। 18 मार्च रास्त नौ बजे तक कुल 353608 लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण किया जा चुका है। इस रिपोर्ट में वृद्धि की संभावना जताई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here