प्रयागराज। प्रयागराज में आयोजित भाजपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में यूपी के प्रदेश प्रभारी डॉ. राधामोहन सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खुलकर तारीफ की। कहा, एक समय वह था जब देश के प्रधानमंत्री को अमेरिका के राष्ट्रपति से मिलने के लिए व्हाइट हाउस में सोफे पर घंटों इंतजार करना पड़ता था। आज प्रधानमंत्री मोदी जब अमेरिका जाते हैं तो वहां का राष्ट्रपति खुद व्हाइट हाउस से निकलकर बाहर आकर उनका वेलकम करता है।
ठीक वैसे ही एक वह समय था जब दूसरे प्रदेशों में लोग यह बताने में भी जागते थे कि मैं यूपी से हूं। आज जब यूपी का बंदा दूसरे प्रदेशों में जाता है तो सीना ठोककर कहता है कि मैं योगी जी के राज्य से आया हूं। यह कैसे हुआ? उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कराए गए विकास कार्यों ने यह साबित कर दिया है कि देश के विकास का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है। योगी ने उस राजनीतिक नारे को झूठा साबित कर दिया है, जिसमें लोग कहते थे कि प्रधानमंत्री की कुर्सी का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है।
भाजपा के उत्तर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने आगे कहा कि योगी आदित्यनाथ सिर्फ योगी नहीं हैं, बल्कि कर्म योगी हैं। कोरोना महामारी के बीच विपरीत परिस्थितियों में उन्होंने प्रदेश के विकास को जो गति दी है वह काबिले तारीफ है। उपलब्धियां गिनाने को तो बहुत हैं, लेकिन मैं कुछ मुद्दों पर आपसे बात करूंगा।

एक साल में 1.5 लाख शिक्षकों को मिली नौकरी
शिक्षकों की कमी से जूझ रहे प्रदेश को एक साल में डेढ़ लाख शिक्षक देने वाली योगी सरकार बधाई की पात्र हैं। आज तक किसी सरकार के कार्यकाल में एक साल में 1.5 लाख शिक्षकों को नौकरी नहीं मिली है। उत्तर प्रदेश में 18 करोड रुपए का समग्र शिक्षा अभियान के तहत बजट रखा गया है। 2.6 लाख प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों का नवीनीकरण कराया गया है। 3 नए राज्य विश्वविद्यालय व 51 नए महाविद्यालय खोले जा चुके हैं। योगी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा काम किया है।
यूरिया की ब्लैक मार्केटिंग पर लगाई लगाम
विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए राधा मोहन सिंह ने कहा कि पूर्व की सरकारों में यूरिया की ब्लैक मार्केटिंग होती थी, लेकिन योगी सरकार में ब्लैक मार्केटिंग पर लगाम कस दी गई। किसानों के लिए सहज ही उपलब्ध कराने की व्यवस्था हुई। प्रदेश में इस समय 3 करोड़ किसान ऐसे हैं, जिनके खातों में सीधे 6000 हजार रुपये हर साल भेजा जाता है। किसानों की फसलों को चाहे उचित मूल्य दिलाने की बात हो भंडारण की बात हो योगी सरकार ने हर दिशा में बेहतर काम किया है।

शिक्षकों का सम्मान देश और समाज का सम्मान
शिक्षक दिवस पर आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए राधामोहन सिंह ने कहा कि शिक्षकों में सर्वपल्ली राधाकृष्णन हमेशा आदर्श रहेंगे। देश को दिए उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। जिस देश और प्रदेश में शिक्षकों का सम्मान नहीं होता वह देश और प्रदेश धीरे-धीरे रसातल की ओर चला जाता है।
यही कारण है कि बीजेपी ने प्रदेश में एक साथ शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। प्रयागराज में भी ऐसे शिक्षक चुने गए हैं, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में शैक्षिक कार्यों में अपने आप को रत रखा है। इनका सम्मान देश का सम्मान है।
उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कोरोना ने बहुत क्षति पहुंचाई है। ऐसे में शिक्षण संस्थान बहुत प्रभावित हुए हैं। ऐसे में अगर देश में टेक्नोलॉजी का विकास नहीं होता तो देश कहां होता जरा सोचिए। शिक्षकों ने टेक्नालॉजी के कारण ही बच्चों तक अपनी पहुंच बनाए रखी। राधा मोहन ने नई शिक्षा नीति की वकालत की और कहा कि यह नई शिक्षा नीति देश को नई ऊंचाई तक पहुंचाने में कामयाब होगी। उन्होंने बताया कि समग्र शिक्षा अभियान में यूपी सरकार ने 18 हजार करोड़ रुपये का बजट दिया है।
2.6 नए प्राथमिक विद्यालय खोले गए
उन्होंने आगे कहा कि 2.6 लाख नए प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों का निर्माण हुआ है। 1.3 लाख नए स्कूलों का नवीनीकरण किया गया है। इसके अलावा योगी सरकार ने 3 नए राज्य विश्वविद्यालय 51 महाविद्यालय पॉलिटेक्निक खोले गए।2004 से 14 तक यूरिया की ब्लैक मार्केटिंग हुई पर योगी सरकार ने इसे रोक दिया।

3 करोड़ किसानों को मिलता है 6000 प्रति वर्ष
राधा मोहन ने यह भी कहा कि मोदी सरकार में सूबे के 3 करोड़ किसानों के खाते में हर साल 6000 रुपए सीधे ट्रांसफर होता है। तीन करोड़ किसानों के खाते में 6000 रुपये आता है। प्रदेश में भंडारण की सुविधा बढ़ाई गई है। सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, सिद्धार्थ नाथ सिंह,मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी, शहर उत्तरी विधायक हर्ष वाजपेयी, पूर्व मंत्री डॉ. नरेंद्र सिंह गौर,हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह, जिलाध्यक्ष गणेश केसरवानी आदि मौजूद रहे।
इन टीचर्स का हुआ सम्मान
जिन 100 टीचर्स में से 10 शिक्षकों का राधामोहन सिंह ने सम्मान किया उनमें कमला त्रिपाठी, राकेश सिंह, यशवंत सिंह, प्रभाष चंद्र द्विवेदी, भानु प्रताप तिवारी, आशा सिंह, भावेश द्विवेदी, वंदना सिंह, अमरेंद्र, भारतेंदु त्रिपाठी, रश्मि, कार्तिकेय शर्मा प्रमुख रूप से शामिल है