रामपुर में नवेद मियां का आकाश सक्सेना को समर्थन, आजम के विरोध में उठाया कदम

रामपुर। उप चुनाव में पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को हराने के लिए सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना का खुलकर समर्थन किया है। नावेद मियां ने ऐसा आजम खान के विरोध में किया है। साथ ही उनका कहना है कि फ्रॉड के चलते आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम और सहयोगी नसीर खां की सीट पर भी जल्द चुनाव होगा।

Advertisement

पूर्व मंत्री के आवास नूर महल पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी

भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना, पूर्व मंत्री नवेद मियां के आवास नूर महल पहुंचे। गन्ना विकास परिषद के पूर्व चेयरमैन बाबर अली खां समेत नवेद मियां के तमाम समर्थक भी वहां मौजूद रहे। लगभग दो घंटे तक हुई चर्चा के बाद नवेद मियां ने आकाश सक्सेना के समर्थन की घोषणा कर दी। पूर्व मंत्री ने पीआरओ काशिफ खां ने नूर महल में हुई इस मुलाकात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि रामपुर के विकास और भाईचारे के लिए नवेद मियां ने आकाश सक्सेना को समर्थन दिया है।

चुनावी मैदान में सपा और भाजपा के अलावा कोई अन्य राजनीतिक दल नहीं है। यह सब जानते हैं कि नवेद मियां आजम खां के प्रत्याशी को समर्थन नहीं दे सकते। इसलिए आकाश सक्सेना को जिताने के लिए कार्य किया जाएगा। कहा कि आकाश सक्सेना के विधायक बनने से रामपुर के लोगों के लिए रोजगार, खुशहाली और विकास के द्वार खुलेंगे। नवेद मियां ने अपील की है कि रामपुर के विकास और भाईचारे के लिए आकाश सक्सेना के पक्ष में मतदान करें। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल का विधायक चुनने से शहर के लोगों को राहत मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here