‘रामायण’ में ‘सीता’ ने शेयर की शादी की तस्वीर, बताया कैसा था प्यार से शादी तक का सफर

रामानंद सागर की ‘रामायण’ में ‘सीता’ का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीर साझा की है। साथ ही फैंस के साथ अपनी निजी जिंदगी का दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया है। हाल में दीपिका ने अपनी शादी की सालगिरह पर अपनी तस्वीर शेयर कर बताया था कि कैसे उनकी जिंदगी में उनके रियल लाइफ राम की एंट्री हुई थी। उन्होंने बताया था कि उनकी और हेमंत टोपीवाला की पहली मुलाकात एक विज्ञापन शूट के दौरान हुई थी।
दीपिका इस विज्ञापन की मॉडल थी और हेमंत टोपीवाला का परिवार उस विज्ञापन का ब्रांड यानि की मालिक था। वहीं अब दीपिका ने फिर से अपनी शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वह अपने पति हेमंत के साथ फेरे लगती दिखाई दे रही है। दीपिका ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा करते हुए आगे की कहानी के बारे में बताते हुए लिखा-‘पहली मुलाकात में सेट पर अपने करियर को लेकर बात की।
ये वह दौर था, जब हेमंत ने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ पिता का बिजनेस संभाला। अगले साल उन्होंने मुझे घर के पास पार्लर में देखा। उन्होंने बताया कि सालभर उनके ही बारे में सोचते रहे। इसके बाद हम एक फैमिली फ्रेंड के जरिए 28 अप्रैल 1991 को मिले, हमने करीब 2 घंटे तक बात की। हमने फैसला किया कि हम घर जाकर सभी को बता देंगे कि हमने लाइफ पार्टनर ढूंढ लिया है। 29 अप्रैल को मेरे जन्मदिन पर एक छोटी सी सेरेमनी हुई, जिसमें रोका हो गया। इसके बाद अगले साल हमने शादी कर ली। बाकी इतिहास गवाह है!’
सोशल मीडिया पर दीपिका का यह पोस्ट काफी पसंद किया जा रहा है। रामानंद सागर की ‘रामायण’ में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया के ये रियल लाइफ राम श्रृंगार बिंदी एवं काजल के मालिक हेमंत टोपीवाला हैं। दीपिका और हेमंत की दो बेटियां निधि और जूही हैं। दीपिका आखिरी बार आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’ में नजर आई थी। इन दिनों वह सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और जल्द ही भारत की पहली महिला गर्वनर सरोजिनी नायडू की बायोपिक में सरोजनी नायडू के किरदार में नजर आनेवाली हैं। इस फिल्म के निर्देशक धीरज मिश्रा हैं।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here