राम मंदिर निर्माण के लिए नींव भराई का काम शुरू, कार्यस्थल पर ट्रस्‍टियों ने किया पूजन

अयोध्या। भगवान राम की नगरी अयोध्या में भव्य निर्माण मंदिर के लिए बहुप्रतीक्षित नींव भराई का काम सोमवार से शुरू हो गया। रामलला मंदिर के प्रांगण में सोमवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय बंसल के साथ अन्य ने नींव भराई से पहले पूजन कार्य सम्पन्न कराया।

Advertisement

अयोध्या में पांच अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था। इसके लम्बे समय के बाद बेहद मजबूत मंदिर बनाने की प्रक्रिया चलती रही। तमाम परीक्षण की रिपोर्ट मिलने के बाद सोमवार से नींव भराई का काम शुरू हो गया है।

कार्यस्थल पर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय, ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र, राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र, महंत दिनेन्द्र दास तथा जिलाधिकारी अनुज झा ने नींव भराई के लिए पूजन का काम सम्पन्न कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here