रास्ते के विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, महिला की मौत

वाराणसी। मंड़ुवाडीह थाना क्षेत्र के कन्दवा प्रजापति बस्ती में मंगलवार को रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जमकर चले लाठी-डंडे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गये। सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस के साथ काशी जोन के डीसीपी अमित कुमार मौके पर पहुंचे और छानबीन के बाद लोगों से पूंछतांछ की।

कंदवा प्रजापति बस्ती में रहने वाला दिनेश प्रजापति बीएचयू माइक्रोबायलॉजी में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। दिनेश का रास्ते को लेकर अपने पड़ोसी दीपक प्रजापति, राजेन्द्र प्रजापति व रवि प्रजापति से पिछले 10 दिनों से विवाद चल रहा था।

मंगलवार को दीपक प्रजापति, राजेन्द्र प्रजापति व रवि प्रजापति सहित अन्य ने दिनेश के परिजनों पर हमला बोल दिया। मारपीट में हमलावर पक्ष ने जमकर लाठी डंडा चलाया, जिसमें मनोज प्रजापति, कल्लू प्रजापति, चिंटू प्रजापति, दिनेश प्रजापति, माया प्रजापति घायल हो गए। इस मारपीट में दिनेश की पत्नी प्रियंका प्रजापति (35) गम्भीर रूप से घायल हो गयी। मौके पर उपस्थित परिजन, प्रियंका को लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी पर क्षेत्रीय पुलिस के साथ काशी जोन के डीसीपी अमित कुमार मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से पुलिस को दो लाठी, एक लोहे की पाइप, ईंट व खून से सना गमछा मिला। डीसीपी ने बताया की मामले की जांच की जा रही और हमला करने वाले आरोपितों की तलाश में टीम को लगाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here