नई दिल्ली। राहुल गांधी केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर हैं। अस्पताल में बेड की कमी से लेकर वैक्सीन की समस्या तक केंद्र से सवाल पूछ रहे हैं। इन सबके बीच राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा, और कोरोना की तीसरी लहर के लिए केंद्र को आगाह किया।
तीसरी लहर की पहले तैयारी करें- राहुल
कांग्रेस का श्वेत पत्र जारी करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वैज्ञानिकों ने कोरोना की दूसरी लहर को लेकर चेताया था। लेकिन सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया था। वहीं अब पूरा देश जानता है कि कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है। इसलिए हम फिर कह रहे हैं कि सरकार को तीसरी लहर की पहले से ही तैयारी कर लेनी चाहिए।
‘तीसरी लहर में लोगों को ना हो परेशानी’
राहुल गांधी ने कहा कि बेड्स, ऑक्सीजन और कई चीजों की तैयारी जो दूसरी लहर में नहीं हो पाई थीं। वो तीसरी लहर आने से पहले सरकार को करनी चाहिए। ताकि जब थर्ड वेव आए तो आम लोगों को कम से कम परेशानी हो। राहुल ने कहा कि सरकार को मुआवजे की व्यवस्था करनी चाहिए। जिनके परिवार में कोरोना से मौत हुई है उन्हें मदद दी जाए।
‘वैक्सीनेशन की कल से अच्छी शुरुआत हुई’
वहीं रिकॉर्ड टीकाकरण पर राहुल गांधी ने कहा कि वैक्सीनेशन की कल से अच्छी शुरुआत हुई। लेकिन केवल एक दिन ही नहीं हर रोज बड़ी संख्या में टीके लगना चाहिए। आखिर वैक्सीनेशन से ही कोरोना हार सकता है।