राहुल ने पीएम पर फिर बोला हमला : बोले- इसी सप्ताह 10 लाख के पार हो जाएगा आंकड़ा

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस की स्थिति से निपटने को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि इस हफ्ते देश में कोरोना मामलों का आंकड़ा 10 लाख पार कर जाएगा।

राहुल ने एक समाचार रिपोर्ट को संलग्न करते हुए ट्वीट किया, ” इस हफ्ते हमारे देश में आंकड़ा 10,00,000 पार कर जाएगा। रिपोर्ट में, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेतावनी दी है कि अगर सरकारें अधिक निर्णायक कार्रवाई करने में विफल रहती हैं, तो कोविड -19 महामारी ‘बद से बदतर’ होगा।

बीबीसी के मुताबिक, डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. ट्रेडोस एडनॉम गेब्रियेसस ने सोमवार को कहा, “कई देश कोरोना से निपटने के मामलों में गलत दिशा में जा रहे हैं। केंद्र द्वारा देश में महामारी की स्थिति से निपटने को लेकर राहुल गांधी केंद्र सरकार के आलोचक रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here