राहुल ने पीएम को सिरेंडर मोदी कहकर कसा तंज, लेकिन सिरेंडर को लिख गये सुरेन्दर

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए उन्हें ‘सरेंडर मोदी’ कहा है। राहुल ने रविवार को ट्वीट कर कहा ‘नरेन्द्र मोदी असल में सरेंडर (आत्मसमर्पण) मोदी हैं। दरअसल, राहुल पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों की शहादत के बाद से केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर हैं। वह प्रधानमंत्री पर लगातार निशाना साध रहे हैं।
राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘नरेंद्र मोदी वास्तव में ‘सरेंडर मोदी’ हैं।’’ हालांकि सरेंडर शब्द लिखने में स्पेलिंग गलत हो गई। इसके बाद ट्विटर यूजर्स ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया।
एक ट्विटर यूजर राहुल शर्मा ने लिखा कि जब आप बच्चे को हार्वर्ड में पढ़ने भेजेंगे तो वे सरेंडर को सुरेंदर ही लिखेंगे। वहीं, कुछ लोगों ने उन्हें सरेंडर की स्पेलिंग जांचने की सलाह भी दे डाली तो कुछ ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ राहुल की तस्वीरें पोस्ट की।
उल्लेखनीय है कि गलवान वैली में गत 15 जून को चीनी सैनिकों और भारतीय जवानों के बीच खूनी झड़प में एक कर्नल समेत भारत के 20 जवान शहीद हुए थे। इस झड़प में चीन के भी 43 सैनिकों के हताहत होने की खबर आई थी। हालांकि, चीन ने आधिकारिक तौर पर कोई आंकड़ा नहीं बताया है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here