राहुल ने लॉक डाउन की नाकामी पर दिया बयान तो भाजपा ने भी किया पलटवार

नई दिल्ली। देश मे कोरोना अपने पूरे शवाब पर पहुंचता दिख रहा है। केंद्र सरकार इसे बढ़ने से रोकने के लिए हाथ पांव मार रही है। काफी समय से चल रहे लॉक डाउन के बावजूद कोरोना के बढ़ते मामलों ने विपक्ष के हाथ बड़ा हथियार दे दिया है। विपक्ष रोज केंद्र सरकार पर हमलावर है।

Advertisement

लॉकडाउन के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा है। प्रसाद ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, “राहुल जी आप कहते हैं कि लॉकडाउन कोई समाधान नहीं है, तो फिर ये बात अपने मुख्यमंत्रियों को क्यों नहीं समझाते? क्या वे आपकी सुनते नहीं या फिर आपकी बातों को तवज्जो नहीं देते?”

प्रसाद ने कहा कि सबसे पहले पंजाब ने और फिर राजस्थान ने लॉकडाउन का ऐलान किया था। इसे 31 मई तक बढ़ाने में भी महाराष्ट्र और पंजाब आगे रहे।

राहुल ने कहा था- लॉकडाउन के बावजूद कोरोना के केस बढ़ते रहे
राहुल गांधी कहते रहे हैं कि लॉकडाउन कोई समाधान नहीं है, इसकी बजाय कोरोना की टेस्टिंग बढ़ानी चाहिए। उन्होंने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि सरकार एक के बाद एक लॉकडाउन करती गई, लेकिन कोरोनावायरस के केस बढ़ते रहे। राहुल ने अब तक के लॉकडाउन को फेल बताकर सरकार से आगे का प्लान पूछा था।

केंद्रीय मंत्री ने कहा- राहुल ने झूठी खबरें फैलाईं
रविशंकर प्रसाद का कहना है कि राहुल के पास कोई प्लान है तो हमें बताएं। उन्होंने राहुल पर झूठ फैलाने के आरोप भी लगाए। प्रसाद ने कहा- “कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई को राहुल ने पांच तरीके से कमजोर करने की कोशिश की। पहली बात- निगेटेविटी फैलाई, दूसरा- संकट के समय देश के खिलाफ काम किया, तीसरा- झूठी वाहवाही लूटने की कोशिश की। चौथा- उनकी कथनी और करनी में फर्क है। पांचवां- उन्होंने गलत तथ्य और झूठी खबरें उड़ाईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here