नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने आईपीएल (IPL) में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के बैटिंग ऑर्डर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर स्मिथ को मौका मिला तो वो टॉप थ्री में बल्लेबाजी करेंगे। रिकी पोंटिंग के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स से रिलीज किए जाने के बाद स्टीव स्मिथ ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहते हैं।
स्टीव स्मिथ ने पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी। हालांकि टीम को कई मैचों में हार मिली थी और वो आखिरी पायदान पर रहे थे। वहीं स्टीव स्मिथ खुद बल्ले से ज्यादा योगदान नहीं दे पाए थे। इसके बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था और ऑक्शन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।
रिकी पोंटिंग के मुताबिक स्टीव स्मिथ आगामी आईपीएल सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगे। उन्होंने कहा, ये बात उन्हें चुभ रही होगी कि जिस फ्रेंचाइज के लिए वो इतने समय तक खेले वहां से उन्हें रिलीज कर दिया गया। ऐसे में वो रनों के भूखे होंगे और ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहेंगे।
इसलिए अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में खिलाया जाता है तो फिर वो टॉप थ्री में ही बल्लेबाजी करेंगे। मुझे पूरा यकीन है कि इस साल वो काफी रन बनाएंगे। मैंने हाल ही में उनसे बात की थी और वो जल्द से जल्द मैदान में उतरना चाहते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के पास कई सारे विदेशी प्लेयर मौजूद हैं, ऐसे में स्टीव स्मिथ को प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। टीम के पास एनरिक नॉर्ट्जे, कगिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, जेसन रॉय, सैम बिलिंग्स, शिमरोन हेटमायर, टॉम करन और क्रिस वोक्स जैसे दिग्गज विदेशी प्लेयर हैं। ऐसे में ये फैसला करना काफी मुश्किल होगा कि किस प्लेयर को खिलाया जाए और किसे रेस्ट दिया जाए।