रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णव पर हुए हमले पर क्या बोलीं बॉलीवुड की हस्तियां

मुम्बई।  रिपब्लिक टीवी के एडिटर एंड चीफ अर्नब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर बुधवार देर रात कुछ लोगों ने कार्यालय से वापस घर लौटने समय  हमला किया। इस मामले की पुलिस में शिकायत के बाद दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। वहीं अब किये गए हमले पर अब बॉलीवुड का रिएक्शन आया है। फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए लिखा-‘अर्नब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर हुए हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं। देश बदल चुका है दोस्तों। ये सब चलने वाला नहीं। अर्नब ! देश के करोड़ों लोग आपका कवच हैं। आपका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। जय हो!’
फिल्म निर्माता एवं निर्देशक मधुर भंडारकर ने भी अर्नब पर हुए हमले के प्रति रोष जताया। उन्होंने ट्वीट किया-‘रिपब्लिक टीवी के चीफ अर्नब गोस्वामी पर हुए हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं!’
फिल्ममेकर अशोक पंडित भी इस हमले के बाद अर्नब गोस्वामी और उनकी पत्नी के समर्थन में आये। अशोक ने लिखा-‘मैं इस हमले की निंदा करता हूं और सरकार से अपील करता हूं कि हमलावरों के खिलाफ कड़ी  कार्रवाई हो  और अर्नब और उनकी पत्नी को  सुरक्षा प्रदान कि जाये।’
वहीं इस घटना पर ‘सेक्रेट गेम्स’ कि अभिनेत्री कुब्रा सैत ने अर्नब गोस्वामी का एक वीडियो शेयर किया है। यह  वीडियो अर्नब पर हुए हमले के बाद का है, जिसमे वह यह बता रहे हैं कि उन पर किस तरह से हमला हुआ और वह इस हमले के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कुब्रा ने  लिखा-‘ये जर्नलिस्ट है या रोडीज का होस्ट। उनके ‘गार्ड’ पुलिस की तुलना में बेहतर पूछताछ करते हैं। मेरा मतलब है कि जब हम आपको खुद ही फैसला सुनाते हैं तो हमें कानून की आवश्यकता क्या  है? इससे मुझे गहरा दुख होता है कि मैंने आपके बारे में अच्छी बातें कही है कि आपको मंच पर पेश करने के लिए, आप किसी भी तरह के शब्दों के लायक नहीं हैं!’
अर्नब गोस्वामी ने अपनी और अपनी पत्नी पर हुए हमले के बाद एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि रात करीब 12:15 पर वह पत्नी के साथ कार से ऑफिस से घर जा रहे थे। गणपतराव कदम मार्ग पर बाइक से आए दो लोगों ने उन्हें ओवरटेक किया। उन्होंने रास्ता रोक लिया और ड्राइवर साइड से कार की विंडो पर कई बार वार किया। कार अर्णब चला रहे थे। शीशा नहीं टूटा तो उन्होंने लिक्विड से भरा एक बोतल निकाला और उसे कार पर फेंका। वह गालियां भी दे रहे थे। उनका आरोप है कि हमला यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here