लखीमपुर-खीरी। शासन के निर्देश पर प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जनपद तक पहुंचाने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में हरिद्वार से करीब एक हजार प्रवासी मजदूर खीरी पहुंचने वाले हैं। इन सभी को रेल के माध्यम से खीरी लाया जा रहा है। जिसे लेकर डीएम खीरी ने एसपी और सीएमओ के साथ बुधवार दोपहर रेलवे स्टेशन पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह बुधवार की दोपहर एसपी खीरी पूनम और सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के साथ रेलवे स्टेशन लखीमपुर खीरी की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बताया कि शासन के आदेश अनुसार हरिद्वार से करीब एक हजार प्रवासी श्रमिकों को ट्रेन के द्वारा लखीमपुर खीरी लाया जा रहा है। इन श्रमिकों में जो पड़ोसी जनपदों के होंगे उन्हें बसों के माध्यम से उनके गृह जनपद पहुंचा दिया जाएगा। वहीं इस ट्रेन में कुछ नेपाली नागरिकों के होने की भी सूचना है, जिन्हें गौरीफंटा भेजा जाएगा और बाद में वहां से नेपाल भेजने की व्यवस्था की जाएगी।
इसी के साथ जो प्रवासी श्रमिक खीरी के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं उन्हें पहले शेल्टर होम ले जाया जाएगा, जहां स्क्रीनिंग करने के बाद उन्हें किट देकर उनके घरों के लिए भेजा जाएगा। हालांकि शासन द्वारा अभी ट्रेन के आने की सही तारीख का निर्देश नहीं मिला है। प्रशासन द्वारा सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिससे आने वाले किसी भी प्रवासी श्रमिकों परेशानियों का सामना करना न पड़े।