रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं में अब दिख रही आत्मनिर्भरता: नड्डा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के रेहड़ी-पटरी वाले भाई-बहनों से संवाद में आत्मनिर्भरता साफ देखी जा सकती है।
नड्डा ने मंगलवार को कहा, ‘आज हमारे रेहड़ी-पटरी वाले भाई-बहनों को बैंक के पास जाने की जरूरत नहीं है बल्कि बैंक खुद उनके पास आ रहा है, ऋण उपलब्ध करा रहा है। पीएम स्वनिधि योजना का लाभ स्ट्रीट वेंडर्स के जीवन यापन में सहयोगी बनाता है। हमें गर्व है कि हमारा स्ट्रीट वेंडर अब आत्मनिर्भर बन रहा है।’

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘कोरोना काल में पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से देश के करोड़ों रेहड़ी-पटरी वालों के आत्मसम्मान के लिए नरेन्द्र मोदी द्वारा किये गए प्रयास वंदनीय हैं। आज उत्तर प्रदेश के रेहड़ी-पटरी वाले भाई-बहनों से संवाद में आत्मनिर्भरता साफ देखी जा सकती है।’

Advertisement

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से आज बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि रेहड़ी-पटरी वाले साथी फिर से अपना काम शुरू कर आत्मनिर्भर होकर आगे बढ़ रहे हैं। स्ट्रीट वेंडर के लिए बिना गारंटी के ऋण की इस तरह की योजना आजादी के बाद पहली बार बनी है।

उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना में ऋण आसानी से उपलब्ध है और समय से अदायगी करने पर ब्याज में 7 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी। अगर आप डिजिटल लेन-देन करेंगे तो एक महीने में 100 रुपये तक कैशबैक के तौर पर वापस पैसे आपके खाते में जमा होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here