-हादसे में बाइक चला रहा भाई घायल, पुलिस ने चालक को बस समेत कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरु की
कानपुर। बीए की परीक्षा देने जा रही छात्रा को अनियंत्रित रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा की मौत हो गई, जबकि भाई घायल हो गए। घटना के बाद चालक बस छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई शुरु कर दी है।
गोविन्द नगर इलाके के कैनाल कॉलोनी की रहने वाली वैष्णवी सिंह घाटमपुर के आर.एस. शिक्षा संस्थान में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा था। बुधवार को छात्रा अपने भाई के साथ बाइक पर बैठकर कॉलेज परीक्षा देने के लिए निकली थी। जैसे ही दोनों जीटी रोड पर बस स्टैंड के पास पहुंचे, तभी रोडवेज बस ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें भाई-बहन घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की माने तो दुर्घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना तत्काल एम्बुलेंस को दिया, लेकिन लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की वजह से एम्बुलेंस आधे घंटे तक मौके पर नहीं पहुंचा। जिसके बाद घायल भाई और स्थानीयों लोगों ने एक ई-रिक्शा पर लेकर सीएचसी हॉस्पिटल हॉस्पिटल पहुंचे। लेकिन तब तक रास्ते में ही छात्रा की जान चली गई और भाई बिलखता ही रह गया।
स्थानीय लोगों की माने, यह कोई पहली दुर्घटना नहीं है, जिसमें किसी की जान गई हो। इनके अनुसार हाइवे, जीटी रोड पर दुर्घटना होने पर एम्बुलेंस को फोन करने का कोई फायदा नहीं होता, क्योंकि ऐसे ज्यादातर मामले में एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंचती और साधन भी जल्दी नहीं मिलता। ऐसे घायल को बाइक पर या ई-रिक्शा पर लादकर ही अस्पताल जाना पड़ता है।
बहारहाल जिस बहन को बीए प्रथम वर्ष का परीक्षा दिलाने के लिए भाई जा रहा था, उसका रो-रोकर बेहाल था। बिलखता लाचार भाई अपनी बहन को बार-बार बिट्टी कहकर बुलाता रहा और उसे उठने की गुहार लगाता, लेकिन उसकी बहन हमेशा के लिए उसको और अपने परिवार को छोड़कर जा चुकी है ये बिलखता भाई मामने को तैयार नहीं था। वही भाई का रुदन देख वहां खड़े लोगों की भी आंखें नम हो गई। पुलिस ने बस समेत चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरु की।