नई दिल्ली। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी। महेंद्र सिंह धोनी के बाद विराट कोहली को तीनों फॉर्मेट की कप्तानी दी गई थी, लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट्स में टीम इंडिया का चोक करते रहना विराट की कप्तानी से जाने का एक अहम कारण बना। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसके बाद रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट की कप्तानी दी।
रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खिताब जीते हैं और लॉजिक दिया गया कि रोहित को पता है कि बड़े टूर्नामेंट्स कैसे जीते जाते हैं और वह आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करेंगे। भारत आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में 10 विकेट से हारकर बाहर हुआ और अब रोहित की कप्तानी की भी जमकर आलोचना हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक ने तो रोहित की धज्जियां उड़ा दी हैं।
इंजमाम ने भारत की सेमीफाइनल की हार के बाद कहा, ”एशिया कप में जब पाकिस्तान भारत के खिलाफ पहला मैच खेल रहा था, हालांकि वह मैच भारत जीत गया था। तो मैं रोहित शर्मा के चेहरे पर देखा तो बिल्कुल परेशानी, ये तो एकदम ठंडा आदमी है, इसकी बैटिंग से नहीं पता चलता कहीं, लेकिन उसके चेहरे पर प्रेशर दिखता है।’
इंजमाम ने आगे कहा, ‘आप अब भी देखते तो उसके चेहरे पर प्रेशर नजर आ रहा था। ये जो बॉडी लैंग्वेज है ना जो वही टीम में ट्रैवल करती है। वही बॉडी लैंग्वेज टीम इंडिया के अंदर घुस गई है। तो अगर कप्तान की बॉडी अंडर प्रेशर होगी ना तो पूरी टीम की बॉडी अंडर प्रेशर होगी, पूरे ड्रेसिंग रूम पर इसका असर पड़ता है।’