वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद कोच राहुल द्रविड़ का टेन्योर खत्म हो गया था। इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी।
रोहित शर्मा ने उस वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ से फोन पर कहा था कि आप कोचिंग जारी रखिए। राहुल द्रविड़ ने टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उस घटना के बारे में बात की।
BCCI के सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में राहुल द्रविड़ ने कहा, “RO, वनडे वर्ल्ड कप के बाद नवंबर में वो कॉल करने के लिए तुम्हारा शुक्रिया। पूरी टीम के साथ काम करना वास्तव में सौभाग्य और खुशी की बात है। लेकिन RO अपना वक्त देने के लिए भी शुक्रिया। हमने काफी बात की और टीम पर चर्चा की। कभी हम सहमत हुए तो कभी असहमत। लेकिन तुम्हारा बहुत शुक्रिया।”
टी-20 वर्ल्ड कप कैंपेन पर कहा- आपने जो इज्जत दी उसका शुक्रिया
राहुल द्रविड़ ने कहा, “मेरे लिए वर्ल्ड कप जीतने से ज्यादा खुशी की बात और कुछ नहीं हो सकती है। जो इज्जत और सहयोग हर आदमी ने दिया। मेरे स्टाफ के लिए, मेरे लिए और मेरे सपोर्ट स्टाफ के लिए जो नेकी दिखाई, उसका शुक्रिया।”
कोच द्रविड़ ने कहा, “आप सभी इन लम्हों को याद करेंगे। हम हमेशा कहते हैं, ये रनों के बारे में नहीं है, ये विकेट्स के बारे में नहीं है। आप कभी अपने करियर को याद नहीं करते हैं। आप ऐसे लम्हों को याद करते हैं तो चलिए वास्तव में इनका लुत्फ उठाते हैं।”
कोहली के लिए राहुल ने किया इशारा- टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप
वर्ल्ड कप जीतने के बाद राहुल द्रविड़ ने कप्तान रोहित और ओपनर विराट के साथ सेलीब्रेट किया था। इसके बाद द्रविड़ ने विराट कोहली के लिए एक छोटा सा मैसेज दिया था। सभी व्हाइट गेंदों पर टिक लगा दी गई है। एक रेड गेंद बाकी है, इस पर भी टिक करते हैं।
यानी वनडे वर्ल्ड कप 2011 में जीता, चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में जीती, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में जीता। इन सभी में विराट कोहली शामिल थे। अब टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप की बारी है। भारत 2 बार इसके फाइनल में पहुंच चुका है, लेकिन जीता नहीं।
श्रीलंका दौरे से पहले घोषित होगा टीम इंडिया का कोच
द्रविड़ की जगह कौन लेगा, इसकी घोषणा श्रीलंका दौरे से पहले की जाएगी। यानी नाम का ऐलान जुलाई लास्ट में होगा। BCCI के सचिव जय शाह ने ये बात कही है। गौतम गंभीर कोच के लिए सबसे आगे हैं। अभी वीवीएस लक्ष्मण जिम्बाब्वे दौरे पर टीम-इंडिया की कोचिंग कर रहे हैं। यह दौरा 6 जुलाई से शुरू होगा।
द्रविड़ ने वर्ल्ड कप से पहले कहा था- कोच के लिए री-अप्लाई नहीं करूंगा
टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले राहुल द्रविड़ ने न्यूयॉर्क पहुंचने पर कहा था कि वो कोच पद के लिए री-अप्लाई नहीं करेंगे। द्रविड़ ने टीम इंडिया के इंटरनेशनल क्रिकेट शेड्यूल का हवाला दिया था। उन्होंने कहा था, “अपनी जिंदगी के ऐसे मोड़ पर हूं, जहां मुझे नहीं लगता कि री-अप्लाई कर पाऊंगा।