नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने डीजल की कीमत में महीनों बाद गुरुवार को कटौती की है। तेल कंपनियों ने डीजल के दाम में 16 पैसे तक की कटौती की गई है। हालांकि, पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इंडियन ऑयन की वेबसाइट के मुताबिक इंडियन ऑयल की वेबसाइट के देश के चारों महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में डीजल की कीमत घटकर क्रमश: 73.40 रुपये, 79.94 रुपये, 78.71 रुपये और 76.90 रुपये प्रति लीटर हो गई है। राजधानी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत पूर्ववत क्रमश: 82.08 रुपये, 88.73 रुपये, 85.04, और 83.57 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है।
देश के अन्य शहर नोएडा में डीजल की कीमत घटकर क्रमश: 73.72 रुपये, जबकि रांची में 77.61 रुपये, लखनऊ में 73.62 रुपये और पटना में 78.59 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, पेट्रोल की कीमत नोएडा में 82.36 रुपये, रांची में 81.52 रुपये, लखनऊ में 82.26 रुपये और पटना में 84.64 रुपये प्रति लीटर है।