-न्यूज 7 एक्सप्रेस ब्यूरो
लखनऊ। बंथरा इलाके में मंगलवार सुबह एक एयर फोर्स अधिकारी ने संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान गवा दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मृतक शराबी होने के साथ ही किसी मुकदमे को लेकर काफी परेशान रहता था। मूल रूप से बिहार प्रांत के पूर्णिया जिले में रूपाली निवासी शिवेंद्र प्रताप सिंह (52) बंथरा इलाके के एयर फोर्स स्टेशन मेमोरा में जूनियर वारंट ऑफिसर के पद पर तैनात होने के साथ ही कैंपस में मौजूद कॉलोनी के कमरा नंबर – 26 में अकेले ही रहता था। जबकि उसकी पत्नी सविता और पुत्र आयुष दिल्ली में रहते हैं। पुलिस के मुताबिक शिवेंद्र ने अपने साथियों का एक वाट्सप ग्रुप भी बना रखा था।
इसी वाट्सप ग्रुप में सुबह करीब सवा 7 बजे शिवेंद्र ने मैसेज डाला कि मैं सुसाइड करने जा रहा हूं। यही मैसेज उसने अपनी पत्नी सविता को भी व्हाट्सप पर भेज दिया। ग्रुप में मैसेज देखते ही शिवेन्द्र का साथी अंकित उनियाल तुरंत शिवेंद्र के कमरे पर पहुंचा, लेकिन उसे कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। बाद में जब अंकित ने पीछे खिड़की से झांक कर देखा तो शिवेंद्र कमरे के अंदर पंखे के लिए आमने-सामने दीवार में लगे लोहे के रॉड से नायलॉन की रस्सी के सहारे लटका था। अंकित ने अंदर का यह दृश्य देखकर आनन-फानन आसपास के अन्य लोगों को भी इसकी सूचना दी। कुछ देर में ही वहां लोगों की भीड़ लग गई। बाद में दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतार कर एयर फोर्स स्टेशन परिसर में ही विभागीय अस्पताल पहुंचाया गया।
लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घटना की सूचना बंथरा पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि शिवेंद्र शराब का आदी था और उसका किसी बात को लेकर गृह जनपद में मुकदमा चल रहा है। इस मुकदमे को लेकर वह काफी दिनों से बहुत परेशान रहता था। फिलहाल घटना की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।