न्यूज 7 एक्सप्रेस ब्यूरो
लखनऊ। जहां एक तरफ सरकार सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए हर कोशिश कर रही है वहीं दूसरी तरफ लखनऊ की सड़कें लगातार खून से लाल होती जा रही है। तेज स्पीड के कहर का शिकार होकर एक किशोर की मौत हो गयी वहीं एक अन्य घायल हो गया। उल्लेखनीय है कि सरोजनीनगर में मंगलवार सुबह तेज रफ्तार बेकाबू डंपर ने एक स्कूटी में जोरदार ठोकर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस घटना में स्कूटी सवार किशोर की मौत हो गई, जबकि स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में स्कूटी चालक को लोक बंधु अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। उधर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सरोजनीनगर के आजाद नगर – चिल्लावां निवासी बुक स्टाल संचालक मुमताज अहमद का बेटा साकिब (15) और मोहल्ले में ही रहने वाला प्रॉपर्टी डीलर शब्बीर अहमद (48) मंगलवार सुबह स्कूटी से पास में ही कानपुर रोड किनारे मौजूद चिल्लावां साप्ताहिक बाजार में बकरीद के लिए बकरा खरीदने गए थे।
स्कूटी शब्बीर चला रहा था, जबकि साकिब उसकी पिछली सीट पर बैठा था। बताते हैं कि यह लोग चिल्लावां बाजार के पास कानपुर रोड किनारे जैसे ही स्कूटी खड़ी कर नीचे उतरने लगे, तभी लखनऊ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार बेकाबू डंपर ने उन्हें ठोकर मार दी। ठोकर लगते ही साकिब और शब्बीर स्कूटी सहित सड़क पर गिरकर घायल हो गए। उधर घटना अंजाम देने के बाद डंपर मौके से भाग निकला। बाद में दोनों घायलों को लोक बंधु अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने साकिब को मृत घोषित कर दिया, जबकि शब्बीर का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे घर भेज दिया गया। मृतक साकिब आलम बाग स्थित गांधी इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र होने के साथ ही अपने चार भाइयों (गुफरान, जीशान और एक बहन आयशा) में तीसरे नंबर पर था। घटना के बाद उसकी मां अनीशा के अलावा पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
उसके पूरे घर में मातम छा गया है। सभी लोग रो-रो कर सिर्फ यही कह रहे थे कि बकरीद त्यौहार के लिए साकिब बकरा खरीदने ना जाता तो शायद यह हादसा ना होता। हादसे का कारण कानपुर रोड किनारे लगी चिल्लावां साप्ताहिक बाजार भी बताई जा रही है। लोगों का कहना है कि रोड के किनारे फुटपाथ और सर्विस रोड पर भी बाजार की दुकानें लगी रहती हैं। जिसकी वजह से वाहन से बाजार आने वाले लोगों को कानपुर रोड पर ही अपने वाहन खड़े करने पड़ते हैं। इससे यहां पर जाम की स्थिति भी बनी रहती है। लोगों ने बताया कि अगर फुटपाथ और सर्विस रोड पर दुकानें ना लगी होती तो शब्बीर और साकिब कानपुर रोड पर स्कूटी खड़ी करने के बजाए वह सीधे सर्विस रोड पर आकर रुकते और तब शायद यह घटना ना होती।