लखनऊ : केजीएमयू में तैनात पिता-पुत्र समेत 17 लोग कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ। केजीएमयू में तैनात पिता-पुत्र समेत 17 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 482 लोगों के नमूनों की जांच में पांच महिला व 12 पुरुष संक्रमित मिले हैं। सभी को केजीएमयू, लोहिया समेत दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। केजीएमयू के रिसर्च सेल में कार्यरत कर्मचारी व एचआरएफ में संविदा पर तैनात बेटे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

Advertisement

पत्नी केजीएमयू वित्त नियंत्रक कार्यालय में कार्यरत हैं। इस दौरान वह ड्यूटी पर आईं। इससे हड़कंप मच गया। आनन-फानन महिला कर्मचारी को घर में क्वॉरंटीन किया गया। कार्यालय को सैनेटाइज कराकर 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।

फैजुल्लागंज में दो संक्रमित मिले

राजाजीपुरम में तीन लोग कोरोना पॉजटिव मिले हैं। फैजुल्लागंज व न्यू हैदराबाद में दो-दो लोग संक्रमित मिले हैं। 112 मुख्यालय के एक और कर्मचारी संक्रमण की जद में आया गया है। बारी बाजार, खरगापुर, विजयनगर, चौक, हिन्दनगर, कृष्णानगर, गुलिस्ता कालोनी में एक-एक लोग पॉजिटिव मिले हैं। इस्मालगंज की प्रसूता संक्रमित मिली है।

पॉजिटिव निकली महिला परिवार संग भागी

इंदिरानगर सामुदायिक केंद्र की ओर से कोरोना के सामुदायिक संक्रमण का पता लगाने के लिए जांच कराई जा रही है। लैब टेक्नीशियन महेश प्रसाद के नेतृत्व में लोगों के नमूने लिए जा रहे हैं। सोमवार को कार्ड जांच के दौरान एक महिला पॉजिटिव मिली। मरीज परिवार संग भाग खड़े हुए। संक्रमित महिला इंदिरानगर की निवासी है। कोरोना पुष्टि के बाद वो परिवार के साथ भाग निकली। स्थानीय पार्षद ने आसपास के इलाके को सेनेटाइज करवाया है। स्थानीय लोगों ने संक्रमण के फैलने की आशंका जाहिर की है। पॉजिटिव के बाद महिला के संपर्क में आये स्टाफ का नमूना जांच के लिए भेजा गया है। चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. रश्मि गुप्ता के मुताबिक सीएमओ को मरीज की जानकारी दे दी गई है।

डफरिन के 53 नमूने नेगेटिव

डफरिन में बाल रोग विशेषज्ञ को कोरोना पुष्टि के बाद अस्पताल से 53 नमूने लिए गए। रिपोर्ट नेगेटिव के आने से डॉक्टर व कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है। फिलहाल मरीजों के लिये इमरजेंसी सेवा से लेकर नई भर्ती व ओटी मंगलवार तक बंद रहेगी। इमरजेंसी मरीजों को झलकारीबाई रेफर किया जा रहा है। सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 484 लोगों के नमूने लिए गए हैं। विजयनगर, सनराइज अपार्टमेन्ट, कृष्णानगर में संक्रमण से मुक्ति के लिए 24 टीमों ने अभियान चलाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here