लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) से एफिलिएटेड डिग्री कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कई कॉलेजों ने प्रवेश परीक्षा के शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया है। शहर के टॉप कॉलेजों में शामिल नेशनल पीजी कॉलेज में 26, 27 और 28 जून को एंट्रेंस एग्जाम होना है।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला पीजी कॉलेज में 28 जून को प्रवेश परीक्षा होगी। इन कॉलेजों में प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 31 मई है। इसे 20 जून तक बढ़ाया भी जा सकता है।
MCQ आधारित होगी परीक्षा, कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड हुआ पैटर्न
नेशनल पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कॉलेज में यूजी और पीजी के लिए 2590 सीटें हैं। पेपर का पैटर्न वेबसाइट पर अपलोड है। परीक्षा हर साल के MCQ (मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन) पैटर्न पर होगी।
लखनऊ के कॉलेजों में इन कोर्सों में ले सकते हैं एडमिशन
लखनऊ यूनिवर्सिटी से एसोसिएटेड कॉलेजों में मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट ( LUACMAT) होगा। किसी भी प्रवेश परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा OMR आधारित होगी।
सुभाष में 28 जून को होगी प्रवेश परीक्षा
सुभाष कॉलेज की प्राचार्य प्रो. अनुराधा तिवारी ने बताया कि महाविद्यालय में UG/PG के पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू है। वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म भरे जा सकते हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए 28 जून की तारीख तय की गई है। दो पालियों में प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। इसमें 100 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पूछे जाएंगे। इसके लिए 2 घंटे का समय मिलेगा। पेपर में जीके, रीजनिंग और विषय आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।
अवध गर्ल्स कॉलेज में ऑफलाइन आवेदन
अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज में छात्राएं ऑफलाइन फॉर्म भर सकेंगी। अभी तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ही उपलब्ध थे। यह छात्राओं की सहूलियत के लिए कदम उठाया गया है। अप्लीकेशन फीस 100 रुपये है। फॉर्म भरने से पहले LURN पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।
करामत हुसैन में शुरू हुए पीजी के एडमिशन
करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स पीजी कालेज में UG/PG डीफार्मा और अल्पसंख्यक छात्राओं के लिए बीएड कोर्स के आवेदन भरे जा रहे हैं। डीफार्मा की 60 सीटों पर मेरिट के आधार पर एडमिशन मिलेगा। बीएड की 50 सीटों में कॉलेज की प्रवेश परीक्षा और डीएड की 25 सीटों में राज्य प्रवेश परीक्षा की काउंसलिंग से होंगे। इन दोनों कोर्सों की आवेदन फीस एक हजार रुपये है। इसके अलावा MA अंग्रेजी में 60, BA में 1075, B.COM में 60 और BSC में 180 सीट पर एडमिशन के लिए फॉम भर सकते हैं।