लखनऊ के डीएम और पुलिस कमिश्नर ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

लखनऊ। 10 मार्च को होने वाली विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश और पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने सोमवार को मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने परिसर के अंदर और उसके आसपास की तैयारियों का जायजा लिया।

मतगणना स्थल पर चिकित्सा कैम्प, मीडिया सेंटर व कंट्रोल रूम की व्यवस्थाः जिलाधिकारी ने बताया की स्ट्रांग रूम/मतगणना स्थल की सुरक्षा का ज़िम्मा सीआईएसएफ को दिया गया है और परिसर की निगरानी के लिए सीसी कैमरे लगाए गए हैं। जिससे राजनैतिक दल और प्रत्याशीगण भी स्ट्रांग रूम और परिसर पर निगरानी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर कंट्रोल रूम की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया गया है। कंट्रोल रूम में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड भी देखी।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि मतगणना के लिए विधानसभा वार कक्षो को तैयार किया जाएगा, जिनमे मतगणना की जाएगी। ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी व्यवस्थाओं का सघन निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि सुरक्षा के बाहरी घेरे में पेट्रोलिंग करने वाली टीमों की संख्या को और बढ़ाया जाए। ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि मतगणना स्थल पर चिकित्सा कैम्प, मीडिया सेंटर, कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विधानसभा वार बनाए गए स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here