लखनऊ : टप्पेबाजो ने दी पुलिस कमिश्नर के आपरेशन मास्टर प्लान को चुनौती

टप्पेबाज नकली पुलिस कर्मियो ने उतरवाए बुजुर्ग महिला से कीमती जेवर
हुसैनगंज क्षेत्र मे दिन दिहाड़े हुई टप्पेबाजी की घटना टप्पेबाजो ने रिक्शा चालक को भी डांटा

लखनऊ। अभी ज्यादा समय नही हुआ जब पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के द्वारा शहर मे हो रही टप्पेबाजी की घटनाओ की रोकथाम और टप्पेबाजो की गिरफ्तारी के लिए आपरेशन मास्टर प्लान की शुरूआत की थी आपरेशन मास्टर प्लान के तहत पुलिस ने कई टप्पेबाजो को गिरफ्तार भी किया था लेकिन शहर मे टप्पेबाजी की घटनाए लगातार जारी है।

अपने आपको पुलिस कर्मी बता कर दो टप्पेबाजो ने शनिवार की दोपहर हुसैनगंज थाना क्षेत्र मे रिक्शे से अपनी बेटी के घर जा रही बुजुर्ग महिला से सोने के चार कंगन और एक अगूंठी उतरवा ली। टप्पेबाजो के द्वारा बुजुर्ग महिला से उतरवाए गए जेवर कागज मे लपेट कर उन्हे सौंप दिए गए लेकिन हाथ की सफाई मे माहिर टप्पेबाजो ने कागज की पुड़िया मे नकली कंगन रख कर महिला को थमाए और फरार हो गए।

इन्स्पेक्टर हुसैनगंज का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है टप्पेबाजो की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार सेना के इन्जीनियरिग विभाग से रिटायर स्वर्गीय मोहम्मद युसुफ की 65 वर्षीय पत्नी महरून निसा अपने 4 बेटो और पाॅच बेटिया के साथ सदर बाजार कैन्ट मे रहती है। महरून निसा शनिवार को अपने घर से रिक्शे पर सवार होकर हुसैनगंज मे रहने वाली अपनी बेटी रिजवाना के घर जा रही थी दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे जय नारायण रोड पर मोटर साईकिल सवार दो लोगो ने उनके रिक्शे को रोक लिया और अपने आपको पुलिस कर्मी बता कर महरून निसा से कहा आगे लूट की घटना हुई है और आप जेवर पहन कर घूम रही है।

नकली पुलिस कर्मी टप्पेबाजो ने रिक्शा चालक को गाली देकर डांटते हुए कहा कि सवारी से कहा करो जेवर पहन कर न निकले ये कहते हुए टप्पेबाजो ने जेब से कागज निकाला और महरून निसा से कहा जेवर उतार दीजिए टप्पेबाजो को पुलिस कर्मी समझ कर डरी महरून निसा ने अपने हाथ के चार कंगन और एक अगूंठी उतार कर दी तो टप्पेबाजो ने कंगन अैर अगुठी कागज मे लपेट कर उन्हे सौपते हुए कहा घर पर जाकर पुड़िया खोलना ये कह कर टप्पेबाज फरार हो गए।

महरून निसा अपनी बेटी के घर पहुॅची और टप्पेबाजो द्वारा दी गई पुड़िया खोली तो उनके होश उड़ गए कागज की पुड़िया मे टप्पेबाजो ने हाथ की सफाई का हुनर इस्तेमाल कते हुए सोने के कंगन के बजाए नकली चूड़ियां रख्खी थी। महरून निसा ने अपने बेटो को घटना की जानकारी दी तो उनके बेटे ने हुसैनगंज पुलिस को तहरीर दे दी। इन्स्पेक्टर हुसैनगंज का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर टप्पेबाजो की तलाश शुरू कर दी गई है।

आपको बता दे कि पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने टप्पेबाजो की गिरफ्तारी के लिए आपरेशन मास्टर प्लान शुरू किया था जिसके तहत पुलिस ने कई टप्पेबाजो को पकड़ कर जेल भी भेजा था लेकिन टप्पेबाज फिर से सक्रिय हो गए है। टप्पेबाजी की इस घटना के बाद पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज की जाॅच कर टप्पेबाजो के चेहरो को पहचानने का प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here