लखनऊ: पुलिस मुठभेड़ में 75 हजार का इनामी शिबू गिरफ्तार

लखनऊ। प्रदेश की राजधानी में आज सुबह तड़के 5:00 बजे के करीब हजरतगंज के एसीपी अभय कुमार मिश्रा और उनकी टीम ने 75 हजार के इनामी शिबू को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। शिबू के ऊपर अंबेडकरनगर में 50 हजार और लखनऊ में 25 हजार का इनाम घोषित है।
बताया जा रहा है कि लखनऊ के थाना चौक में हुई कमला पसंद एजेंसी की लूट एवं हत्या के बाद से आरोपी शीबू उर्फ पिंटू कही अंडरग्राउंड था, जब तड़के सुबह वह भागने की कोशिश कर रहा था। चारबाग पर चल रही चेकिंग में जब उसकी मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया तो उसने मोटरसाइकिल की स्पीड बढ़ा लिया। जिस पर पुलिस टीम ने पीछा कर उसे रोक रोकने का प्रयास किया। इस बीच शिबू ने पुलिस टीम पर गोली चलाना शुरु कर दिया। जवाबी फायरिंग में शिबू के पांव पर गोली लगी है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
एसीपी अभय ने बताया कि गिरफ्तार किया गया अपराधी शिबू चौक में कमलापसंद पान मसाला एजेंसी में लूट और हत्या, अम्बेडकर जनपद में डकैती समेत विभिन्न जनपदों में सनसनीखेज वारदातों को अंजाम दे चुका है। हुसैनगंज थाना के निरीक्षक अंजनी कुमार आगे की कार्यवाही कर रहे है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here