लखनऊ : पुलिस हेल्पलाइन 112 के छह कर्मचारी समेत 25 संक्रमण की चपेट में

लखनऊ। कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को 25 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। आठ महिला व 17 पुरुष शामिल हैं। पुलिस हेल्पलाइन 112 के छह कर्मचारी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। अब तक यहां के 12 कर्मचारियों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।

पुलिस लाइन में तैनात एक पुलिसकर्मी भी वायरस की जद में आ गया है। शक्तिभवन में तैनात कर्मचारी संक्रमण की जद में आ गया है। सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि जिस स्थान पर कर्मचारी कार्यरत था, उसे 24 घंटे के लिए सील कर सैनिटाइजेशन कराने को कहा गया है। गीतापल्ली में दो लोगों में संक्रमण का पता चला है।

नटखेड़ा के 3 लोग वायरस की जद में आ गए हैं। गोमतीनगर के दो व नीलमथा के तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। राजाजीपुरम में लगातार संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। दो और लोगों में संक्रमण का पता चला है। मोहान रोड के 2, अलीगंज, मवैया व आईडीएच में एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं। चारबाग के एक बुजुर्ग की मौत के बाद संक्रमण की पुष्टि हुई है।

544 नमूने लिए

सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 544 लोगों के नमूने लिए गए। इन्हें जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया है। विंसडर पैलेस, माल एवेन्यू, राजभवन आफिसर कॉलोनी, सईद नगर, रजा नगर में संक्रमण से मुक्ति के लिए 3 सदस्यीय 24 टीमों ने अभियान चलाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here