लखनऊ ब्रेकिंग : डायल 112 के पांच कर्मचारी पाए गये कोरोना पाजिटिव, बिल्डिंग सील

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की आपातकालीन सेवा 112 (UP-112 ) के 5 कर्मचारियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिसके कारण 48 घंटे तक यहां का काम बाधित रहेगा। यूपी 112 के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम और प्रयागराज कॉल सेंटर में आपात कॉल में कॉल अटेंड करने का फैसला लिया गया है।

एडीजी असीम अरुण ने कहा कि अब 48 घंटे के लिए किसी भी कर्मचारी के आने पर रोक लगी है। उन्होंने कहा कि आज दोपहर की शिफ्ट पूरी कर कार्यालय में स्थित कर्मी घर जाएंगे। इसके बाद शाम की शिफ्ट के कर्मी नहीं आएंगे। आज ही हम इस भवन का नगर निगम के सहयोग से सैनेटाइजेशन कराएंगे। इस दौरान हमारी बिल्डिंग से सभी व्यक्तियों को 48 घंटा के बाहर रखा जाएगा।

आज हम सैनेटाइजेशन के साथ ही धुंआ भी कराएंगे। वैसे तो यहां पर तीन बार सैनेटाइजेशन होता है, लेकिन अब हर क्षेत्र का कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि नागरिकों को सूचित किया जा रहा है कि कॉल न मिलने पर हमारे सोशल मीडिया हैंडल पर या 1073 मिला कर सीधे जनपद नियंत्रण कक्ष में अपनी सभी शिकायत दर्ज करायें।

एडीजी ने बताया कि संक्रमित पाए गए सभी लोग तकनीकी टीम के हैं जो सर्वर एरिया में काम करते हैं। सभी संक्रमितों के उपचार कराने की व्यवस्था की जा रही है।सीएमओ लखनऊ की सलाह के अनुसार 48 घंटे के लिए बिल्डिंग को बंद करके सैनिटाइज किया जाएगा। इन 5 व्यक्तियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और उनकी टेस्टिंग कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here