लखनऊ में अब नये मानकों के साथ चलाई जाएंगी मेट्रो ट्रेनें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसीएल) कोरोना के संक्रमण से बचाव के नये मानकों के साथ लखनऊ में जल्द ही मेट्रो ट्रेनों का संचालन शुरू करने की तैयारी में है। इसके लिए मेट्रो डिपो में खड़ी ट्रेनों का ट्रायल तेजी से चल रहा है। यूपीएमआरसीएल गत 22 मार्च से यात्रियों के लिए ट्रेनें नहीं चला रहा है। अब एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से मुंशीपुलिया के बीच 23 किलोमीटर वाले रूट पर तेजी से ट्रेनों का ट्रायल कर रहा है।

लखनऊ एयरपोर्ट पर घरेलू उड़ानों का संचालन 25 से शुरू होने जा रहा है। इसलिए यूपीएमआरसीएल भी यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार के निर्देश मिलने पर 25 मई से लखनऊ में मेट्रो ट्रेनों का संचालन शुरू कर सकता है। फिलहाल लखनऊ मेट्रो के सभी स्टेशनों को सेनेटाइज करने के साथ साफ-सफाई की व्यवस्था चाकचौबंद की जा रही है।

लखनऊ मेट्रो के ​अधिकारियों व कर्मचारियों को मेट्रो ट्रेन के परिचालन के लिए पूरी तरह से तैयार रहने को कहा गया है। लॉकडाउन के चौथे चरण में मेट्रो ट्रेनों का संचालन शुरू होने पर कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए स्टेशन परिसर और मेट्रो ट्रेनों को दो बार सेनेटाइज किया जायेगा। यात्रियों के सम्पर्क में आने वाले सभी स्थान जैसे टिकट कांउटर, टिकट वेंडिंग मशीन, कस्टमर केयर सेंटर, प्रवेश निकास द्वार, एएफपी मशीन, मेट्रो ट्रेनों के अंदर के हैंडल, एस्केलेटर के हैंडल को हर चार से पांच घंटे पर सेनेटाइज किया जायेगा। शारीरिक दूरी बनाये रखने पर पूरी तरह से ध्यान दिया जायेगा। सभी यात्रियों से आपस में उचित दूरी बनाये रखने की अपील भी यूपीएमआरसीएल करेगा। इसके लिए लखनऊ मेट्रो के सभी स्टेशनों एवं कोचों के अन्दर उद्घोषणा की जायेगी। मेट्रो के सभी कर्मचारियों व सुरक्षाकर्मियों को मास्क और दस्ताने पहनना अनिवार्य रहेगा।

मेट्रो के सभी स्टेशनों पर रहेगा सेनेटाइजर व टिश्यू पेपर

लखनऊ मेट्रो के सभी स्टेशनों व प्रवेश द्वार और वॉशरूम में सेनेटाइजर व टिश्यू पेपर रखा जायेगा। मेट्रो परिसर व ट्रेन के अन्दर साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जायेगा। ताकि कोरोना के फैलाव को रोका जा सके।

यात्रियों को गो स्मार्ट कार्ड के लिए किया जायेगा प्रोत्साहित

लखनऊ मेट्रो के सभी स्टेशनों पर यात्रियों को गो स्मार्ट कार्ड के उपयोग के लिए बराबर प्रोत्साहित किया जायेगा। यात्री गो स्मार्ट कार्ड को बराबर ऑनलाइन रिचार्ज भी करा सकेंगे। इसके लिए भी सन्देश प्रसारित किया जायेगा। दिव्यांग यात्रियों को ब्रेल लिपि वाले गो स्मार्ट कार्ड ट्रेनों का संचालन शुरू होने पर मिलने लगेंगे।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रसारित किये जायेंगे सन्देश

लखनऊ मेट्रो के स्टेशनों पर कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए ऑडियो विजुअल सन्देशों के माध्यम से यात्रियों को सर्तक किया जायेगा। इसके साथ ही कोरोना से बचने के लिए यात्री क्या करें और क्या न करें का सन्देश भी प्रसारित किया जायेगा।

मेट्रो स्टेशनों पर प्रवेश करने पर यात्रियों की होगी थर्मल स्क्रीनिंग

लखनऊ मेट्रो के स्टेशनों पर प्रवेश करने के बाद यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी। बुखार होने पर यात्रियों को प्रवेशा नहीं दिया जायेगा। इसके अलावा यात्रियों को मोबाइल में आरोग्य सेतु एप एवं मास्क न लगाने पर भी प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

यूपीएमआरसीएल की मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पुष्पा बेलानी ने बताया कि राजधानी लखनऊ में मेट्रो ट्रेनों का ट्रायल एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया के बीच किया जा रहा है। शासन का दिशा निर्देश मिलते ही नये मानकों के साथ मेट्रो ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जायेगा। गौरतलब है कि कोराना के फैलाव को रोकने के लिए चार कोचों वाली मेट्रो ट्रेन में नये मानकों के अनुसार शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को बैठाया जायेगा। आम दिनों में मेट्रो ट्रेन रोजाना करीब 353 चक्कर लगाती थीं। इससे प्रतिदिन तकरीबन 70,000 यात्री सफर करते थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here