लखनऊ में अमीनाबाद के गड़बड़ झाला मार्केट की तीन दुकानों लगी भीषण आग

लखनऊ। अमीनाबाद स्थित गड़बड़ झाला मार्केट में सुबह आग लग गई। मार्केट में प्लास्टिक की दुकान में लगी आग देखते ही देखते विकराल हो गई और तीन दुकानें पूरी तरीके से जलकर राख हो गई। लाखों का सामान नुकसान होने की संभावना जताई गई है। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की एक दर्जन दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने में सफल रही। फायर बिगड़े स्थानीय लोगों की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

Advertisement

आग लगने के कारणों का नहीं पता चल सका
गड़बड़ झाला मार्केट में एक ज्वेलरी और प्लास्टिक व एक पापड़ की दुकान में आग लगी। स्थानीय लोगों के अनुसार शॉर्ट सर्किट की वजह से प्लास्टिक की दुकान पर सबसे पहले आग लगी, पापड़ और ज्वेलरी की दुकान को देखते ही देखते आग ने अपनी चपेट में ले लिया। चीफ फायर ऑफिसर ने कहा कि आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल सका है, लेकिन आग पूरी तरीके से पूछा दिया गया है। हमारी एक टीम आग लगने के कारणों और नुकसान की जानकारी की जांच करेगी।

सकरी गलियों में दमकल की गाड़ियां पहुंचने में हुई देरी
पापड़ की दुकान सुरेश साहू और महेश साहू की, पीसी ज्वेलर्स आलोक अग्रवाल गोल्ड इसके अलावा ईगल होम प्लास्टिक संजीव जैन की दुकान जली है। एफएसओ फायर स्टेशन हजरतगंज आरके रावत ने बताया कि 12 गाड़ियों और दमकल कर्मियों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।

वहीं, दमकल की गाड़ियों का सकरी गलियां होने की वजह से काफी देर में पहुंच सकी। दमकल की गाड़ियों की पाइप को एक दूसरे से जोड़ा गया। साथ ही अलग-अलग एंट्री पॉइंट पर गाड़ियों को लगाया गया। चारों तरफ से आग बुझाने का प्रयास किया गया तब जाकर आग विकराल और अन्य दुकानों तक न पहुंच पाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here