लखनऊ। होली की आड़ में बढ़ी डिमांड को पूरा करने में जमकर घटतौली की जा रही है। प्रत्येक गैस सिलिंडर से तीन-तीन किलो गैस निकालकर ग्राहकों के घर पहुंचायी जा रही थी। प्रशासन की टीम ने बाजारखाला में मकान पर छापा मारकर 23 घरेलू सिलिंडर मिले हैं। छापे की सूचना के पहले ही रिफलिंग करने वाले निकल गए। राजधानी में सिलिंडर में घटतौली की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं।
डीओ सुनील सिंह के मुताबिक रस्तोगी टोला में दिनेश अवस्थी और देवेश अवस्थी सिलिंडरों से कटिंग कर गैस की कालाबाजारी कर रहे हैं। सूचना पर बाजारखाला पुलिस के साथ छापा मारा तो मौके पर घटतौली करते हुए पाया गया। मौके से दो लोग फरार होने में कामयाब हो गए। डीओ के मुताबिक दोनों फरार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी जा रही है।
एजेंसी की मिलीभगत से खेल: लंबे समय से तमाम एजेंसियां घटतौली के खेल में शामिल है लेकिन किसी पर कार्रवाई नहीं होने से सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। 23 सिलिंडरों की बरामदगी से जाहिर है कि बिना एजेंसियों की मिलीभगत से इतने मात्रा में सिलिंडर नहीं मिल सकते। रस्तोगी टोला में कुछ सिलिंडर ऐसे भी मिले जिनकी तौल करने पर 12 किलोग्राम तक गैस कम मिली।
सूत्रों का कहना है कि एजेंसी और कालाबाजारी करने वालों के बीच यह खेल लंबे समय से चल रहा है। एजेंसी से सिलिंडर बाहर आते ही उसमें दो से तीन किलो गैस प्रत्येक सिलिडर से निकालने के बाद ही उपभोक्ताओं तक पहुंचायी जाती है। अगर किसी उपभोक्ता ने तौल कराने की जिद की तो हॉकर भरा सिलिंडर डिलीवर कर देते हैं।