लखनऊ में घुसा 6 किलोमीटर लम्बा टिड्डी दल, भगाने के लिए पुलिस भी मैदान में

लखनऊ। कोरोनावायरस के संक्रमण काल में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और इसके आसपास जिलों में टिड्डियों ने कहर बरपाना शुरू कर दिया गया है। करीब छह किलोमीटर लंबा टिड्डी दल उन्नाव के रास्ते लखनऊ में घुसा। करीब आधे घंटे मंडराने के बाद यह दल बाराबंकी की सीमा में प्रवेश कर गया। लोगों ने थाली-ताली बजाकर टिड्डियों को भगाया है। राजधानी में मैंगो बेल्ट काकोरी के अलावा अन्य क्षेत्रों में किसानों को अलर्ट रहने की हिदायत दी है। पुलिस ने टिड्डियों को भगाने के लिए हूटर बजाते हुए बाइक की रैली निकाली।

कानपुर-उन्नाव के रास्ते लखनऊ में प्रवेश करने वाले इस टिड्डी दल ने सबसे पहले मैंगों बेल्ट काकोरी के साथ ही बक्शी का तालाब में अपना डेरा जमाया। लोग घर की छतों के साथ खेत में शोर मचाने लगे। इसके बाद ठाकुरगंज होकर यह दल सीतापुर रोड क्षेत्र में घूम रहे हैं। शहर के बालागंज, त्रिवेणी नगर, अलीगंज, ठाकुरगंज तथा मुफ्तीगंज क्षेत्र में भी टिड्डियों ने प्रवेश किया। टिड्डियों का एक दल विकास नगर में भी पहुंचा। बड़ी संख्या में लोग तालियां बजाकर शोर मचा रहे थे।

टिड्डी के प्रकोप को रोकने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने कमर कसी है। एसीपी हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा के निर्देश पर हजरतगंज पुलिस रविवार को बाइक से हूटर बजाते हुए सड़कों पर निकाली। उधर, लखनऊ के अलावा बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर आदि तराई के जिलों में भी टिड्डियों ने हरी सब्जी के फसलों पर अपना कहर बरपाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here