लखनऊ में फर्जी दरोगा गिरफ्तार: दोस्त की वर्दी चुराई, बाजार से स्टार खरीदा…

लखनऊ की चिनहट पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया है। उसने दोस्त की वर्दी चुराई, बाजार से खरीदकर स्टार लगा लिया। कार खरीदने के लिए लखनऊ पहुंच गया।

चिनहट इलाके में उस पर पुलिस कर्मी की नजर पड़ गई। उसने देखा कि दरोगा की वर्दी में दिख रहे व्यक्ति ने जो जूते पहने हैं, वो पुलिस के जूते नहीं है। शक के बाद उसने चिनहट थाने में इसकी जानकारी दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पूछताछ की जा रही है। उसकी पहचान बहराइच के रहने वाले सोमित(22) के रूप में हुई है। मामला शनिवार सुबह का है।

बहराइच का रहने वाला है सोमिल सिंह जानकारी के मुताबिक बहराइच के रामगांव का रहने वाला छात्र सोमिल सिंह (22) शनिवार को दरोगा की वर्दी में चिनहट के शोरूम में कार खरीदने आया था। उसके साथ शोरूम का एक कर्मचारी भी था। तभी सुबह आठ बजे मटियारी रोड स्थित आदर्श ढाबे के पास से उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को भी हिरासत में ले लिया।

इंस्पेक्टर चिनहट अश्वनी कुमार चतुर्वेदी ने बताया गस्त के दौरान चौकी इंचार्ज जावेद को ढाबे के पास एक संदिग्ध युवक दिखाई पड़ा। आरोपी दरोगा की वर्दी में था। मगर उसने पुलिस के जूते नहीें पहन रखे थे। साथ ही उसकी वर्दी का रंग भी थोड़ा अलग था। चौकी इंचार्ज ने जब सोमिल से बात की तो वह घबरा गया।

परिचित कांस्टेबल की चुराई थी वर्दी आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने वर्दी अपने परिचित कांस्टेबल की चुराई थी। साथ ही दो स्टार उसने बाजार से खरीदे थे। उसके पास से यूपी पुलिस का फर्जी आई कार्ड भी बरामद हुआ है। वह चिनहट एक शोरूम से कार खरीदने पहुंचा था।

बाराबंकी में बताई तैनाती इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी ने खुद की तैनाती बाराबंकी के एक थाने में बताई थी। आरोपी ने पहले पुलिस को अदर्ब में लेने की कोशिश मगर सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने पूरी बात बताई।

केस दर्ज, पुलिस कर रही पूछताछ इंस्पेक्टर चिनहट के मुताबिक आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सोमिल व उसकी साथी से पूछताछ की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here