लखनऊ में बद्री ज्वेलर्स के मालिक को मारी गोली, 1 आरोपी गिरफ्तार, SO सस्पेंड

लखनऊ। राजधानी में बुधवार रात एक सर्राफा कारोबारी को कार सवार बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने के बाद कारोबारी गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों ने हालत खतरे से बाहर बताई है। कारोबारी कार से अपने घर जा रहा था। पुलिस का कहना है कि लूट जैसी कोई वारदात नहीं हुई है।

परिवार ने कारोबारी के सगे भाई समेत तीन अन्य पर केस दर्ज कराया है। नामजद एक आरोपी को पकड़ा गया है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें बनी हैं।

शोरूम से 200 मीटर की दूरी पर मारी गोली
दरअसल, विकास नगर थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर बद्री सर्राफ के नाम से दुकान है। दुकान मालिक अभिषेक केसरवानी बुधवार रात अपना प्रतिष्ठान बंद कर पत्नी के साथ कार से घर जा रहे थे। जैसे ही वे अपने शोरूम से करीब 200 मीटर दूर कार से आगे बढ़े, पीछे से आए सफेद रंग की कार से दो बदमाशों ने उतरकर पहले अभिषेक को कार से उतारने की कोशिश की।

जब वे नहीं उतरे तो एक बदमाश ने उन पर फायर कर दिया। गोली अभिषेक केसरवानी के दाहिने हाथ पर लगी। पत्नी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अभिषेक केसरवानी को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। डॉक्टरों का कहना है कि अभिषेक केशरवानी की हालत खतरे से बाहर है।

आसपास जिलों में भी चल रही बदमाशों की तलाश

सूचना पर ज्वाइंट सीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। नीलाब्जा चौधरी का कहना है कि बदमाशों की तलाश के लिए 5 टीमें लगाई गई हैं। इलाके की सीसीटीवी कैमरे की मदद से छानबीन की जा रही है। घायल अभिषेक केसरवानी की पत्नी ने बताया कि सफेद हुंडई कार सवार दो लोग ने गोली मारी है। राजधानी लखनऊ समेत आसपास के जिलों के सभी इलाकों को सील करके सफेद हुंडई एसेंट कार सवार की तलाश की जा रही है।

जमीन के विवाद में मारी गई गोली, एक गिरफ्तार

पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने बताया कि इस प्रकरण में पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें अपने सगे भाई सहित अष्टभुजा पाठक व दो अन्य को नामजद किया है। मामले में आरोपी अष्टभुजा को गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। जमीन के विवाद में ये वारदात की गई है। पुलिस कमिश्नर ने विकास नगर इंस्पेक्टर ऋषभदेव सिंह को सस्पेंड कर दिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने आदेश के बावजूद इलाके में चौकसी बरतने में लापरवाही की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here